Thursday, May 16, 2024
Advertisement

टीम इंडिया में बदलाव का दौर जारी, आधे से ज्‍यादा खिलाड़ी फिर बदले

Team India : टीम इंडिया में इस वक्‍त हर सीरीज में बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं। इस बीच आयरलैंड सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। लेकिन इसमें भी कई नए प्‍लेयर्स को जगह दी गई है।

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: August 01, 2023 12:47 IST
Jasprit Bumrah - India TV Hindi
Image Source : GETTY जसप्रीत बुमराह

Team India : टीम इंडिया में इस वक्‍त बदलाव का दौर चल रहा है। हर सीरीज में टीम में बदलाव नजर आ रहे हैं। ध्‍यान रखिएगा कि ये सब कुछ वनडे विश्‍व कप 2023 से ठीक दो महीने पहले हो रहा है। प्‍लेयर्स पर इतनी आरामतलबी हावी हो गई है कि हर सीरीज के बाद उन्‍हें एक लंबा ब्रेक चाहिए होता है। अब ताजा उदाहरण ही देखिए। वेस्‍टइंडीज के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को आयरलैंड के दौरे पर जाना है। इसके लिए बीसीसीआई की ओर से सोमवार शाम को स्‍क्‍वाड का ऐलान किया गया। मजे की बात ये है कि वेस्‍टइंडीज के खिलाफ जो टीम चुनी गई है, उसमें आधे से ज्‍यादा खिलाड़ी आयरलैंड का दौरा नहीं करेंगे। यानी वे रेस्‍ट पर रहेंगे। 

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को खेलने हैं तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले

बीसीसीआई ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए 15 प्‍लेयर्स के नामों की घोषणा की है। इससे पहले तीन अगस्‍त से टीम इंडिया वेस्‍टइंडीज से पांच टी20 मैच खेलेगी, लेकिन वेस्टइंडीज से भिड़ने वाली टीम की तुलना में टीम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। वेस्‍टइंडीज टूर पर कप्तान हार्दिक पंड्या और उपकप्‍तान सूर्यकुमार यादव को अगली सीरीज में आराम दिया गया है। टीम की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है, जो करीब एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के अलावा, शुभमन गिल, ईशान किशन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को आयरलैंड सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। ये आठ खिलाड़ी वेस्टइंडीज टी20I के लिए टीम में हैं।

आयरलैंड सीरीज में इन प्‍लेयर्स को मिलेगी जगह
आयरलैंड सीरीज के लिए में आठ नए खिलाड़ी चुने गए हैं। आयरलैंड सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह, रुतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जो वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। रिंकू सिंह और जितेश शर्मा टीम में शामिल एकमात्र अनकैप्ड भारतीय हैं। दोनों को एक बार फिर भारत में जगह मिली है, क्योंकि वे एशियाई खेलों की क्रिकेट टीम का भी हिस्सा हैं। हालां‍कि एशियन गेम्‍स आयरलैंड सीरीज के बाद खेले जाएंगे, ऐसे में इन प्‍लेयर्स के पास तैयारी और प्रैक्टिस का अच्‍छा मौका होगा। खास तौर पर जसप्रीत बुमराह की वापसी भारतीय क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा की जा रही थी। जो अब खेलते हुए नजर आने वाले हैं। वह लंबी पीठ की चोट के बाद वापस आए हैं, उन्होंने आखिरी बार सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच खेला था। प्रसिद्ध कृष्णा भी अपनी पीठ की चोट से उबरने के बाद टीम में वापस आ गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के पिंच हिटर शिवम दुबे को भारत ने दोबारा बुलाया है, जबकि वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद भी वापसी करेंगे।

आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम : जसप्रीत बुमराह (कप्‍तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्‍तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement