Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AFG: 14 महीने बाद T20I खेलते नजर आएंगे रोहित-विराट, जानें फ्री में कैसे देख सकेंगे Live मैच

IND vs AFG: 14 महीने बाद T20I खेलते नजर आएंगे रोहित-विराट, जानें फ्री में कैसे देख सकेंगे Live मैच

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा। ऐसे में आइए इस मैच से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में जाने।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 10, 2024 16:20 IST, Updated : Jan 10, 2024 16:20 IST
Rohit Sharma, Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY रोहित शर्मा और विराट कोहली

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी से खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली 14 महीनों के बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी करते नजर आएंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर से टी20 मैच खेलेगी। फैंस एक बार फिर से विराट कोहली के टी20 अवतार को देखने के लिए उत्सुक हैं। सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाना है। ऐसे में आइए एक नजर इस मैच से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में जानें।

भारत बनाम अफागानिस्तान पहले टी20 मैच से जुड़ी जानकारी

  • भारत बनाम अफगानिस्तान, पहला टी20 मैच कब खेला जाएगा?

भारत बनाम अफगानिस्तान, पहला टी20 मैच 11 जनवरी 2024, गुरुवार, शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस शाम 6:30 बजे होगा।

  • भारत बनाम अफगानिस्तान, पहला टी20 मैच कहां खेला जाएगा?

भारत बनाम अफगानिस्तान, पहला टी20 मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।

  • किस टीवी चैनल पर लाइव देख सकेंगे भारत बनाम अफगानिस्तान पहला T20I मैच? 

स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज का भारत में सीधा प्रसारण करेगा। ऐसे में सीरीज का पहला मैच भी आप इसी चैनल पर देख सकेंगे। 

  • भारत बनाम अफगानिस्तान पहले T20I मैच की लाइव-स्ट्रीम कहां की जाएगी? 

भारत बनाम अफगानिस्तान T20I मैच JioCinema ऐप और वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम किए जाएंगे।

टीम इंडिया का पहला पूरी तरह से भारी

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहली बार टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। हालांकि इससे पहले वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच खेला है। जहां टीम इंडिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी है। 5 बार दोनों टीमों ने आपस में टी20 मैच खेला है। जहां टीम इंडिया ने 4 मुकाबले जीते हैं। वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं आ सका था।

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद,मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नईब।

यह भी पढ़ें

वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब कप्तान रोहित शर्मा, दुनिया के सभी टी20 कप्तान छूट जाएंगे पीछे

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को खूब भाती है अफगानिस्तान, जमकर कूटे हैं रन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement