Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: कटक की पिच पर किसका चलेगा जादू, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका चलेगा सिक्का

IND vs ENG: कटक की पिच पर किसका चलेगा जादू, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका चलेगा सिक्का

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछली बार वनडे मुकाबला साल 2019 में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 316 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 08, 2025 11:51 IST, Updated : Feb 08, 2025 11:59 IST
Barabati Stadium, Cuttack
Image Source : PTI भारत बनाम इंग्लैंड: दूसरा वनडे मैच पिच रिपोर्ट, बाराबती स्टेडियम कटक

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने 4 विकेट से अपने नाम किया जो नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था। वहीं अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया लगभग 6 साल के बाद कोई वनडे मैच मुकाबला खेलने उतरेगी। ऐसे में सभी की नजरें कटक स्टेडियम की पिच पर भी लगी हुईं हैं कि उसपर बल्लेबाजों का कमाल देखने को मिलेगा या फिर गेंदबाजों अपना दम दिखाएंगे। पिछली बार जब टीम इंडिया ने यहां मुकाबला खेला था तो उसमें उन्होंने 316 रनों के टारगेट का पीछा सफलतापूर्वक किया था।

कटक की पिच पर दिख सकता बल्लेबाजों का कमाल

बाराबती स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजों का कमाल देखने को मिल सकता है। वहीं स्पिनर्स का कमाल देखने को मिल सकता है, जिसमें गेंद थोड़ा पुरानी होने के बाद स्पिनर्स पिच से थोड़ी मदद हासिल कर सकते हैं, ऐसे में मिडिल ओवर्स में रन बनाना थोड़ा मुश्किल काम बल्लेबाजों के लिए जरूर हो सकता है। यहां पर पहली पारी में औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 227 से 232 रनों के बीच देखने को मिला है, जिसमें यदि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 300 या उससे अधिक का स्कोर बनाया तो टारगेट का पीछा करने वाली टीम के लिए ये आसान काम नहीं रहने वाला है। यहां पर अब तक खेले गए 21 वनडे मैचों में से जहां 2 मैच रद्द रहे हैं तो बाकी के 19 मैचों में से 11 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया था तो वहीं 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मुकाबला जीतने में कामयाब रही है।

टीम इंडिया करना चाहेगी पहले बल्लेबाजी

भारतीय टीम इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी ताकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता किया जा सके। पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने टारगेट का पीछा करते हुए अपने नाम किया था तो वहीं अब बल्लेबाजों को भी अभ्यास का मौका देने का प्रयास किया जा सकता है। ऐसे में इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए टॉस काफी अहम भूमिका अदा करेगा। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली की वापसी तय मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें

इस खिलाड़ी ने 25 साल बाद किया गिलक्रिस्ट जैसा करिश्मा, श्रीलंका की धरती पर रचा इतिहास

स्टीव स्मिथ ने तोड़ डाला रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्ड, हासिल किया नंबर-1 का सिंहासन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement