Wednesday, March 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: बल्लेबाज रहेंगे हावी या गेंदबाज दिखाएंगे कमाल, जानें तीसरे वनडे की कैसी होगी पिच

IND vs ENG: बल्लेबाज रहेंगे हावी या गेंदबाज दिखाएंगे कमाल, जानें तीसरे वनडे की कैसी होगी पिच

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में सभी की नजरें पिच पर भी टिकी रहने वाली हैं, क्योंकि टीम इंडिया की कोशिश सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होगी।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 12, 2025 8:34 IST, Updated : Feb 12, 2025 8:34 IST
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
Image Source : GETTY नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम 12 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करने के साथ पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम की नजरें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने पर होगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस तीसरे मुकाबले में सभी की नजरें पिच पर भी टिकी रहने वाली हैं।

अब तक यहां खेले गए हैं कुल 31 वनडे मैच

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को लेकर बात की जाए तो ये अभी सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, ऐसे में यहां पर बल्लेबाजों के लिए छक्का लगाना आसान काम नहीं होता है। यहां पर अब तक खेले गए 31 वनडे मैचों में से 15 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो 16 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब रही है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 237 रन है तो वहीं दूसरी पारी में ये घटकर 208 रनों के आसपास पहुंच जाता है। अहमदाबाद की पिच पर शाम के समय तेज गेंदबाजों को नई गेंद से जहां थोड़ी स्विंग मिलती है तो वहीं मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स भी अपना कमाल दिखाते हैं। वहीं मुकाबले के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है तो वहीं न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर वनडे खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने अब तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 20 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 11 में जहां जीत हासिल हुई है तो वहीं 9 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस स्टेडियम में टीम इंडिया पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी। यहां पर सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम पर है जो उन्होंने साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए वनडे मुकाबले में 325 रनों को चेज करते हुए बनाया था। टीम इंडिया ने पिछली बार इस मैदान पर वनडे मुकाबला साल 2023 में हुए वर्ल्ड कप में खेला था जब फाइनल मैच में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें

Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह के बगैर कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, इन प्लेयर्स की एंट्री संभव

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है ये अजीबो गरीब फैसला, जसप्रीत बुमराह तो बाहर, लेकिन ये क्या किया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement