
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले, लीड्स के मैदान पर 20 जून से खेला जाएगा। इस मैच को लेकर जहां मेजबान इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान पहले ही कर दिया है। वहीं टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि वह प्लेइंग 11 को लेकर फैसला पिच को एक बार और देखने के बाद लेंगे। वहीं इंग्लैंड में मौसम भी टेस्ट मैच में काफी अहम भूमिका निभाता है, ऐसे में पहले दिन किस तरह का मौसम रहेगा इस पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।
पहले दिन मौसम पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद
लीड्स टेस्ट मैच के पहले दिन के मौसम को लेकर बात की जाए तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार मौसम के पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद जताई गई है। पहले दिन अधिकतम तापमान जहां 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई गई है। पहले दिन हवा की रफ्तार को लेकर बात की जाए तो वह 37 किलोमीटर प्रति घंटा के करीब रहने की उम्मीद है। इसके अलावा पहले दिन के खेल में मैदान पर करीब 45 फीसदी तक बादलों का जमावड़ा देखने को मिल सकता है, लेकिन बारिश होने की सिर्फ 5 फीसदी संभावना जताई गई है, ऐसे में लीड्स टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल बारिश से खलल पड़ने की उम्मीद काफी कम है।
टीम इंडिया ने 23 साल पहले लीड्स में जीता था टेस्ट मैच
भारतीय टीम का लीड्स के मैदान पर रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने यहां पर साल 1952 में पहली बार टेस्ट मुकाबला खेला था, जिसके बाद से अब तक यहां पर टीम इंडिया ने कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह सिर्फ 2 मैचों को जीतने में कामयाब हो सके तो वहीं चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, एक मुकाबला ड्रॉ रहा। भारतीय टीम ने इस मैदान पर साल 2002 में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान मुकाबला जीता था। साल 2021 में भारतीय टीम ने जब लीड्स में अपना पिछला मुकाबला खेला था तो उसे पारी और 76 रनों से का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: क्या इंग्लैंड को सता रहा है जसप्रीत बुमराह का डर? बेन स्टोक्स के बयान से हो गया साफ
IND vs ENG: भारतीय खिलाड़ी अचानक चोटिल, क्या बढ़ेगी कप्तान शुभमन गिल की टेंशन!