
भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा, जिसका पहला मुकाबला हेडिंग्ले, लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में अपने अभियान की शुरुआत भी इसी सीरीज से करेंगी। ऐसे में भारत और इंग्लैंड की कोशिश बेहतर प्रदर्शन करने पर होगी। वहीं इस सीरीज में मेजबान इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहेंगे इसमें किसी तरह का कोई संदेह नहीं है। इसी को लेकर अब सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने ये माना कि बुमराह एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज तो हैं, लेकिन उनका सामना करने के लिए इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज पूरी तरह से तैयार हैं।
एक अकेला गेंदबाज टीम को सीरीज नहीं जिता सकता
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने स्काई स्पोर्ट्स को दिए अपने बयान में जसप्रीत बुमराह को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि एक अकेला गेंदबाज किसी भी टीम को सीरीज में जीत नहीं दिला सकता। जसप्रीत बुमराह का हमारी टीम के बल्लेबाजों के अंदर किसी भी तरह का कोई डर नहीं है। किसी भी टीम को यदि सीरीज जीतनी है तो उसके सभी 11 प्लेयर्स को एक साथ बेहतर प्रदर्शन करना होता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में आप लगातार बेहतर टीमों के खिलाफ खेलते हैं। हम बुमराह की क्लास को जानते हैं और वह जिस टीम के लिए खेलते उसमें वह क्या लाते हैं ये भी, लेकिन डर के मामले में, निश्चित रूप से नहीं।
बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड में ऐसा है रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने वहां पर अब तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 17 पारियों में गेंदबाजी करने का मौका मिला है। बुमराह ने 26.27 के औसत से 37 विकेट हासिल किए हैं, इस दौरान वह एक पारी में 2 बार 5 विकेट हॉल लेने में भी कामयाब रहे हैं। बुमराह का टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 14 टेस्ट मैच खेलते हुए 22.16 के औसत से 60 विकेट अब तक अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें
23 साल से टीम इंडिया इंग्लैंड के इस मैदान पर नहीं जीत पाई टेस्ट, हारे इतने मुकाबले; जानें रिकॉर्ड
भारतीय टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह, तो टूटा इस घातक बॉलर का दिल; यूं जताया रोष