Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड मैच में बिजली गुल मामले ने पकड़ा तूल, अब भेज दिया गया नोटिस

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड मैच में बिजली गुल मामले ने पकड़ा तूल, अब भेज दिया गया नोटिस

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान फ्लड लाइट बंद होने के कारण मैच को आधे घंटे तक रोका गया था। अब इस मामले को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Feb 10, 2025 14:37 IST, Updated : Feb 10, 2025 14:55 IST
IND vs ENG
Image Source : AP भारत बनाम इंग्लैंड मैच

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीता। भारतीय टीम ने इसी के साथ इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में स्टार रहे। उनके शतक के कारण टीम इंडिया ने इस मैच को बड़ी आसानी के साथ अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा ने इस मैच में 90 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसके कारण ओडिशा सरकार को नोटिस भेजना पड़ गया है।

बीच मैच में बत्ती हुई गुल

टीम इंडिया को इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम 305 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी। उसी वक्त अचानक से पारी के 7वें ओवर के दौरान स्टेडियम में मौजूद एक फ्लड लाइट ने काम करना बंद कर दिया। जिसके कारण मैच को रोक दिया गया और तकरीबन आधे घंटे तक मैच रुका रहा। इसकी वजह से काफी परेशानी भी हुई। अब ओडिशा सरकार ने राज्य के क्रिकेट एसोसिएशन को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है। जिसका अब उन्हें जवाब देना होगा।

जारी किया नोटिस

ओडिशा सरकार में स्पोर्ट्स डायरेक्टर सिद्धार्था दास ने जो नोटिस जारी किया है उसमें उन्होंने लिखा है कि 9 फरवरी 2025 को बाराबती स्टेडियम, कटक में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे एक दिवसीय इंटरनेशन क्रिकेट मैच के दौरान, एक फ्लड लाइट बंद हो गई और मैच बाधित हो गया। इस घटना के कारण मैच लगभग 30 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को असुविधा हुई।

ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) को व्यवधान के कारण के लिए एक विस्तृत स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने और उन व्यक्तियों/एजेंसियों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है जो ऐसी खामियों के लिए जिम्मेदार थे और भविष्य में इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए किए गए उपायों की रूपरेखा तैयार करें। इस लेटर की प्राप्ति के 10 दिनों के भीतर निष्कर्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement