Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA : जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक टीम इंडिया में, जमकर बजे ढोल नगाड़े, देखिए VIDEO

IND vs SA : जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक टीम इंडिया में, जमकर बजे ढोल नगाड़े, देखिए VIDEO

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उमरान मलिक इस वक्त नंबर पांच पर चल रहे हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 22, 2022 22:03 IST
Umran Malik- India TV Hindi
Image Source : PTI Umran Malik

Highlights

  • आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करने का उमरान मलिक को मिला फल
  • आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं उमरान मलिक
  • जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल और उमर अब्दुल्ला ने भी दी उमरान को बधाई

jammu express umran malik in Team India : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रविवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टी20 सीरीज के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। इसलिए टीम की कमान केएल राहुल के हाथ में होगी। वहीं उपकप्तान की जिम्मेदारी रिषभ पंत को दी गई है। भारत के लिए आखिरी बार टी20 विश्व कप में खेलने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है। वहीं आईपीएल में अपनी अपनी टीमों के लिए बेहरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी टीम में मौका दिया गया है। इन्हीं में एक हैं आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के ​लिए खेलने वाले उमरान मलिक को भी पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है। जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में अपनी गजब की छाप छोड़ी है। टीम में उनके शामिल होने के बाद जम्मू में उनके घर पर खुशी का माहौल है। जैसे ही टीम का ऐलान किया गया और टीम में उमरान मलिक का नाम शामिल है, उमरान मलिक के करीब सड़क पर आ गए और ढोल नगाड़ों से इस खास दिन की खुशी मनाई। 

आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद फेंक चुके हैं उमरान मलिक 

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उमरान मलिक इस वक्त नंबर पांच पर चल रहे हैं। खास बात ये भी है कि उमरान अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम कर चुके हैं। अब तक उमरान मलिक ने 13 मैच खेले हैं और उसमें 21 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका औसत 20.00 का है, वहीं इकॉनमी 8.93 की है। इसी से समझा जा सकता है कि वे किस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं। इतना बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी उनकी टीम सनराइसर्ज हैदराबाद प्लेआफ में नहीं जा पाई है। इस आईपीएल में उमरान मलिक ने इस साल की सबसे तेज गेंद फेंकी थी। उन्होंने इस साल 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी, जिसकी बराबरी अभी तक कोई नहीं कर पाया है। 

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी दी बधाई
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, राजनीतिक दलों और नेताओं ने उमरान मलिक को भारतीय टीम में चयन पर बधाई दी। उपराज्यपाल ने ट्वीट किया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन पर उमरान मलिक को हार्दिक बधाई। यह जम्मू कश्मीर के लिए गर्व का क्षण है। शानदार उपलब्धि और शुभकामनाएं। उमरान मलिक को बधाई देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह इस सीरीज को उत्सुकता से देखेंगे। उन्होंने एक ट्विटर पर लिखा कि शानदार उमरान मलिक। हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज को बहुत उत्सुकता से देखेंगे। जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कहा कि मलिक जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। पार्टी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा कि उमरान मलिक को भारत की 18 सदस्यीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल होने पर बधाई। इतनी सारी बाधाओं के बावजूद मलिक ने शीर्ष स्तर पर अपनी जगह बनाई है। वह जम्मू-कश्मीर में युवाओं की इस पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने कहा कि वह दिन आ गया है। उमरान मलिक ने भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई। 

भारत की टी20 टीम : केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement