Thursday, April 25, 2024
Advertisement

IND vs SA Series: इन ​धाकड़ खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, BCCI की जमकर खिंचाई

रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम​ दिया गया है, इसलिए केएल राहुल के हाथों में टीम की कमान होगी। 

Pankaj Mishra Written by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: May 22, 2022 20:42 IST
BCCI- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES BCCI

Highlights

  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाएगी पांच मैचों की टी20 सीरीज
  • सीरीज के लिए केएल राहुल को बनाया गया है कप्तान, रिषभ पंत उपकप्तान
  • सीरीज के लिए संजू सैमसन, शिखर धवन और राहुल त्रिपाठी को नहीं मिला मौका

Team India For South Africa Series : आईपीएल 2022 के बीच बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम​ दिया गया है, इसलिए केएल राहुल के हाथों में टीम की कमान होगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज के लिए युवाओं को मौका दिया गया है। उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को भी टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों के पास टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। हालांकि टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल नहीं किए गए हैं, जिन्होंन अब तक आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें टीम में मौका नहीं दिया है। इसलिए सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की जमकर खिंचाई भी हो रही है। 

शिखर धवन और संजू सैमसन का नाम टीम में नहीं 

भारतीय सेलेक्टर्स ने सीरीज के लिए जिन खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया है, उसमें शिखर धवन का नाम शामिल नहीं है। जब​कि अभी कुछ ही दिन पहले खबरें इस तरह की आ रही थीं कि रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरहाजिरी में शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। इससे पहले भी शिखर धवन टीम की कमान संभाल चुके हैं। लेकिन उन्हें कप्तानी की तो दूर की बात टीम में शामिल होने के लायक भी नहीं समझा गया। वहीं दूसरा जो नाम टीम में नहीं है, वो हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन। इसको लेकर भी लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है। संजू सैमसन ने आईपीएल में अभी तक कोई बहुत बड़ी पारी तो नहीं खेली है, लेकिन उन्होंने टीम के लिए छोटी छोटी उपयोगी पारियां जरूर खेली हैं। वे अपनी टीम की अच्छी कप्तानी भी कर रहे हैं। इसके अलावा टीम इंडिया से जिस खिलाड़ी का नाम गायब हैं, वो हैं राहुल त्रिपाठी। राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल 2022 में सनराइसर्ज हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अच्छा खेल दिखाया है। वे इस साल के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। पूरी संभावना थी कि मिडल आर्डर के लिए उन्हें टीम में जगह मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

यहां देखिए कुछ चुनिंदा ट्विट

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत  (उपकप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, वाई चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल , आर बिश्नोई, भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement