Monday, November 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीती वनडे सीरीज, आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी 2 विकेट से मात

IND vs AUS: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीती वनडे सीरीज, आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी 2 विकेट से मात

IND A vs AUS A: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में भारतीय ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले को 2 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज भी 2-1 से जीत ली है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 05, 2025 10:19 pm IST, Updated : Oct 05, 2025 10:27 pm IST
Shreyas Iyer- India TV Hindi
Image Source : PTI श्रेयस अय्यर

भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के बीच में खेली जा रही तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला टीम इंडिया ने 2 विकेट से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए इस सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर्स में 316 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने इस टारगेट को 46 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारतीय टीम को इस मैच में जीत दिलाने में प्रभसिमरन सिंह ने अहम भूमिका अदा की जिनके बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली।

प्रभसिमरन ने लगाया शतक तो कप्तान अय्यर और रियान पराग ने लगाई फिफ्टी

ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ तीसरे अनऑफिशियल वनडे मैच में भारतीय ए टीम की तरफ से ओपनिंग में अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी मैदान पर उतरी जिसमें दोनों ने मिलकर टीम को तेज शुरुआत देने का काम किया। अभिषेक और प्रभसिमरन के बीच पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी देखने को मिली, जिसके अभिषेक 25 गेंदों में 22 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हो गए। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा इस मैच में बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके और तीन के निजी स्कोर पर वह भी अपना विकेट गंवा बैठे। यहां से प्रभसिमरन को कप्तान श्रेयस अय्यर का साथ मिला और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी देखने को मिली। प्रभसिमरन सिंह इस मैच में 68 गेंदों में 102 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे।

श्रेयस अय्यर ने इसके बाद रियान पराग के साथ मिलकर रनों की गति को बरकरार रखते हुए चौथे विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी करने के साथ टीम इंडिया की इस मुकाबले में जीत लगभग पक्की कर दी थी। हालांकि इसके बाद श्रेयस अय्यर और रियान पराग जिसमें दोनों ने 62-62 रनों की पारी खेली उनके विकेट जल्दी गंवाने से ऑस्ट्रेलिया ए टीम को मुकाबले में वापसी का मौका मिल गया। एक समय टीम इंडिया ने 301 के स्कोर तक अपने 8 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद विप्राज निगम और अर्शदीप सिंह ने मिलकर नौवें विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी करने के साथ इस मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाकर वापस लौटे।

गेंदबाजी में अर्शदीप और हर्षित राणा ने दिखाया कमाल

इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन भी देखने को मिला जिसमें एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने 6 विकेट 135 रनों के स्कोर पर गंवा दिए, जिसके बाद उनके कप्तान जैक एडवर्ड्स ने 89 और लियम स्कॉट ने 73 रनों की पारी खेलने के साथ अपनी टीम को 316 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट हासिल किए तो वहीं आयुष बडोनी भी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें

रोहित को वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद नाखुश हुए हरभजन सिंह, शुभमन गिल के लिए कही ऐसी बात

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम खेलेगी इतने ODI और T20I मैच, जानें पूरा शेड्यूल और मैच टाइमिंग

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement