Indian Team Tour Australia Schedule: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। अब इसके लिए सेलेक्टर्स ने वनडे और टी20 दोनों के लिए अलग-अलग स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वनडे टीम की कप्तानी शुभमन गिल को मिली है। वहीं टी20 टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज होगी।
वनडे स्क्वाड में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल
सेलेक्टर्स ने वनडे टीम की कमान युवा शुभमन गिल को सौंपी है और उपकप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया है। टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर्स को शामिल किया गया है। युवा कप्तान के नेतृत्व में भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी अभी से शुरू करना चाहेगी।
19 अक्टूबर को खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला
वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा। इसके बाद दूसरा वनडे मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा और यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच ऐतिहासिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा। वनडे सीरीज खत्म होने के बाद टी20 सीरीज की शुरुआत होगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे-19 अक्टूबर, पर्थ
- दूसरा वनडे- 23 अक्टूबर, एडिलेड
- तीसरा वनडे- 25 अक्टूबर, सिडनी
सूर्यकुमार यादव के हाथों में है टी20 टीम की कमान
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को मिली है। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को मिली है। चोटिल होने की वजह से हार्दिक पांड्या स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। इसी वजह से नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिला है।
टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा में 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। दूसरा टी20 मेलबर्न में 2 नवंबर को और तीसरा टी20 मैच 6 नवंबर को होबार्ट के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज के शुरुआती तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे। इसके बाद चौथे और पांचवें टी20 मैच के समय में बदलाव है। चौथा टी20 मुकाबला गोल्ड कोस्ट में 6 नवंबर को और पांचवां टी20 मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा। चौथा और पांचवां टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से खेले जाएंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल:
- पहला टी20- 29 अक्टूबर, कैनबरा
- दूसरा टी20- 31 अक्टूबर, मेलबर्न
- तीसरा टी20- 2 नवंबर, होबार्ट
- चौथा टी20- 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
- पांचवां टी20- 8 नवंबर, ब्रिस्बेन
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला टीम का दबदबा कायम, नहीं हारी एक भी ODI मैच
पाकिस्तान को पीटने के लिए कैसी होगी भारत की Playing 11? इन प्लेयर्स को जगह मिलने की पूरी संभावना