Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला टीम का दबदबा कायम, नहीं हारी एक भी ODI मैच; हर बार चटाई धूल

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला टीम का दबदबा कायम, नहीं हारी एक भी ODI मैच; हर बार चटाई धूल

पाकिस्तानी महिला टीम आज तक भारतीय महिला टीम के खिलाफ एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाई है और उसे भारत के खिलाफ 11 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 05, 2025 11:27 am IST, Updated : Oct 05, 2025 11:27 am IST
india women vs pakistan women- India TV Hindi
Image Source : PTI भारत बनाम पाकिस्तान

महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम की कमान हरमपनप्रीत कौर के हाथों में है। वहीं पाकिस्तानी महिला टीम की कप्तान फातिमा सना हैं। भारतीय टीम के पास स्टार प्लेयर्स की फौज है, जो विरोधी टीम को धूल चटा सकें। भारतीय महिला टीम आज तक पाकिस्तान के खिलाफ एक भी वनडे मैच नहीं हारी है।

भारतीय महिला टीम का दबदबा कायम

भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच अभी तक वनडे क्रिकेट में कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें हर बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है और पड़ोसी पाकिस्तान एक भी मैच नहीं जीत पाया है। भारतीय महिला टीम के सामने पाकिस्तानी टीम हमेशा ही फुस्स पटाखा साबित होती है और कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाती है।

साल 2005 में हुआ था दोनों टीमों के बीच वनडे मुकाबला

भारतीय महिला टीम और पाकिस्तानी महिला टीम के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 2005 में खेला गया था, जिसमें भारत ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 289 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तानी टीम सिर्फ 96 रनों पर सिमट गई थी। इस तरह से भारत ने 193 रनों से धमाकेदार अंदाज में मुकाबला जीता था। वहीं दोनों टीमों के बीच पिछला वनडे मुकाबला साल 2022 में हुआ था। तब भारत ने 107 रनों से जीत दर्ज की थी।

महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने की जीत के साथ शुरुआत

महिला वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम ने जहां श्रीलंका को हराकर जीत के साथ शुरुआत की है। वहीं पाकिस्तानी टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था। भारतीय टीम चौथे नंबर पर मौजूद है। वहीं पाकिस्तानी टीम छठे पायदान पर काबिज है।

महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चरणी।

पाकिस्तान महिला टीम: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज़, फातिमा सना (कप्तान), एमान फातिमा, रमीन शमीम, शवाल जुल्फिकार, सैयदा अरूब शाह, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल, आलिया रियाज, सदफ शमास।

यह भी पढ़ें:

कानपुर में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स की बिगड़ी तबियत, पहुंचे अस्पताल; राजीव शुक्ला का बयान आया सामने

Women World Cup 2025 के बीच में इस टीम को लगा तगड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से स्टार खिलाड़ी बाहर

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement