Wednesday, March 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CT के बीच खेली जाएगी धमाकेदार लीग, सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम का ऐलान, देखें शेड्यूल

CT के बीच खेली जाएगी धमाकेदार लीग, सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम का ऐलान, देखें शेड्यूल

चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ एक बड़ी लीग का भी आयोजन होगा। इस लीग में क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारे नजर आएंगे। इनमें सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा जैसे दिग्गज शामिल हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Feb 15, 2025 16:54 IST, Updated : Feb 15, 2025 16:54 IST
Indian Masters League
Image Source : @IMLT20OFFICIAL इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज जल्द होने वाला है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के दौरान एक बड़ी लीग खेली जाएगी जिसमें सचिन तेंदुलकर समेत क्रिकेट जगत के बड़े सितारें शिरकत करेंगे। हम बात कर रहे हैं इंडियन मास्टर्स लीग की, जिसमें भारत समेत 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें भारत के अलावा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका शामिल हैं। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के शेड्यूल की बात की जाए तो यह टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आगाज 22 फरवरी को होगा जबकि 16 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा। सभी मैच नवी मुंबई , वडोदरा और रायपुर में खेले जाएंगे। 

 

इस टूर्नामेंट के लिए अब तक तीन टीमों का ऐलान हो चुका है, जिसमें भारत, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। भारतीय टीम की कमान महान सचिन तेंदुलकर के हाथों में होगी। वहीं, श्रीलंका की कप्तानी कुमार संगकारा करेंगे। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी शेन वॉटसन करेंगे। भारतीय टीम में सचिन तेंदुलकर के अलावा युवराज सिंह, इरफान पठान और युसूफ पठान, अंबाति रायुडू, नमन ओझा, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। 

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग T20 2025 के लिए भारतीय टीम: सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी,धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, राहुल शर्मा, प्रज्ञान ओझा, पवन नेगी, गुरकीरत मान,मिथुन मन्हास।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग T20 2025 के लिए श्रीलंका की टीम: कुमार संगकारा, रोमेश कालूवितर्णा, कुमार संगकारा(कप्तान), रमेश कालूवितराना, आसन प्रियरंजन, उपुल थरंगा, नुवान प्रदीप, लहिरू थिरामाने, चिंथका जयसिंघे, सिकुगे प्रसन्ना, जीवन मेंडिस, इसरू उदाना, धम्मिका प्रसाद, सुरंगा लकमल, दिलरुवान परेरा, ऐस्ला गुनारत्ने, चतुरंगा डिसिल्वा

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग T20 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: शेन वॉटसन, शॉन मार्श, बेन कटिंग, जेम्स पैटिन्सन, बेन हिल्फेनहास, पीटर नेविल, बेन डंक, नाथन रीर्डन, जेसन करेजा, नाथन कुल्टर-नाइल, बेन लागलिन, कैलम फर्ग्यूसन, ब्राइस मैकगेन, जेवियर डोहर्टी।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग T20 2025 का शेड्यूल

 
नवी मुंबई में खेले जाने वाले मैच

  • इंडिया मास्टर्स बनाम श्रीलंका मास्टर्स, 22 फरवरी
  • वेस्टइंडीज मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स, 24 फरवरी
  • इंडिया मास्टर्स बनाम इंग्लैंड मास्टर्स, 25 फरवरी
  • साउथ अफ्रीका मास्टर्स बनाम श्रीलंका मास्टर्स, 26 फरवरी
  • वेस्टइंडीज मास्टर्स बनाम इंग्लैंड मास्टर्स, 27 फरवरी

वड़ोदरा में खेले जाने वाले मैच

  • श्रीलंका मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स, 28 फरवरी
  • इंडिया मास्टर्स बनाम साउथ अफ्रीका मास्टर्स, 1 मार्च
  • साउथ अफ्रीका मास्टर्स बनाम इंग्लैंड मास्टर्स, 3 मार्च
  • इंडिया मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स, 5 मार्च
  • श्रीलंका मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स, 6 मार्च
  • साउथ अफ्रीका मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स, 7 मार्च

रायपुर में खेले जाने वाले मैच 

  • इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स, 8 मार्च
  • श्रीलंका मास्टर्स बनाम इंग्लैंड मास्टर्स, 10 मार्च
  • साउथ अफ्रीका मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स, 11 मार्च
  • इंग्लैंड मास्टर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स, 12 मार्च

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement