Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस बॉलर ने 9 विकेट लेकर भारत को जिताया मैच, टीम ने सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप

इस बॉलर ने 9 विकेट लेकर भारत को जिताया मैच, टीम ने सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप

भारतीय अंडर-19 टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम को हरा दिया है। इस मैच में भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 09, 2024 20:25 IST, Updated : Oct 09, 2024 20:25 IST
Indian U19 Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : PTI Indian U19 Cricket Team

India U19 vs Australia U19 2nd Youth Test: भारतीय अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम को दूसरे यूथ टेस्ट मैच में पारी और 120 रनों से हरा दिया है। इस मैच में भारतीय टीम के लिए अनमोलजीत सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया और उनकी वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही है। उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट हासिल किए। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। दूसरा टेस्ट मैच जीतते ही भारतीय अंडर-19 टीम ने सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम की। भारत ने पहला मुकाबला 2 विकेट से जीता था।

हरवंश पंगालिया ने लगाया था शतक 

दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय अंडर-19 टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 492 रन बनाए। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज हरवंश पंगालिया के बल्ले से बेहतरीन 117 रनों की पारी देखने को मिली। विहान और वैभव की ओपनिंग जोड़ी से कुछ खास प्रदर्शन नहीं देखने को मिला, लेकिन इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे नित्य पांड्या ने 94 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं इसके अलावा केपी कार्तिकेया ने 71 जबकि कप्तान सोहम पटवर्धन ने 63 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

अनमोलजीत ने पहली पारी में लिए चार विकेट

भारत के पहली पारी में 492 रन के विशाल स्कोर के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 277 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद दूसरी पारी में टीम की हालत और खराब रही। जब वह सिर्फ 95 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में कप्तान ओलिवर पीके (143 गेंद में 117 रन) और विकेटकीपर एलेक्स ली यंग (66 रन) ने चौथे विकेट के लिए 166 रन जोड़े थे। ली यंग के आउट होने के बाद अंतिम छह विकेट 59 रन के अंदर गिर गए। केरल के खिलाड़ी इनान (22.2 ओवर में 60 रन देकर चार विकेट) और लुधियाना के अनमोलजीत (24 ओवर में 72 रन देकर चार विकेट) ने कहर बरपाया। 

दूसरी पारी में 95 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई टीम

चार दिवसीय क्रिकेट में फोलो ऑन तभी दिया जा सकता है जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 150 रन से ज्यादा से पिछड़ रही हो। भारत की अंडर-19 टीम ने 215 रन की बढ़त बनाई हुई थी। फोलो ऑन दिए जाने के बाद अनमोलजीत ने 13.3 ओवर में 32 रन देकर पांच विकेट झटके जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 31.3 ओवर में 95 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के आठ खिलाड़ी दोहरे अंक तक पहुंचने में विफल रहे जबकि इनमें से चार तो खाता भी नहीं खोल सके। अनमोलजीत ने पूरे मैच में 104 रन देकर नौ विकेट झटके जबकि इनान ने 97 रन देकर सात विकेट प्राप्त किए। अनमोलजीत ने 2023 सत्र में विजय मर्चेंट (अंडर-16) ट्रॉफी में 65 विकेट झटके थे। 

यह भी पढ़ें: 

T20I सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान, धाकड़ बल्लेबाज की 21 महीने बाद टीम में वापसी

Ishan Kishan: ईशान किशन अचानक बन गए कप्तान, स्क्वाड में मिल गई इन प्लेयर्स को जगह

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement