IND vs AUS: टीम इंडिया ने जीता सुपर 8 में अपना आखिरी मैच, ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया
IND vs AUS: टीम इंडिया ने जीता सुपर 8 में अपना आखिरी मैच, ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच का आयोजन डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया गया था। भारत ने यह मैच बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया।
Written By: Rishikesh Singh Published : Jun 24, 2024 18:41 IST, Updated : Jun 24, 2024 23:51 IST
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर से वर्ल्ड कप में आमने-सामने थी। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसाल लिया है। इस मैच के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत का सेमीफाइनल मैच अब इंग्लैंड से होगा। टीम इंडिया ने यह मैच 24 रन से जीता।
Jun 24, 202411:49 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत ने जीता मैच
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले को 24 रनों से अपने नाम कर लिया है। इस मैच में मिवी जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी पहुंच गई है। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर 7 विकेट खोकर सिर्फ 181 रन ही बना सकी।
Jun 24, 202411:36 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
टिम डेविड हुए आउट
टिम डेविड के विकेट के रूप में ऑस्ट्रेलिया को 7वां झटका लगा है। उन्हें अर्शदीप सिंह ने आउट किया। डेविड ने इस मैच में 15 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 166/7
Jun 24, 202411:32 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा
अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया को छठी सफलता दिलाई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में बैकफुट पर नजर आ रही है, वहीं टीम इंडिया जीत की ओर बढ़ रही है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 153/6
Jun 24, 202411:16 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
आखिरी 5 ओवर का खेल बचा
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 15 ओवर पूरे हो गए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 141 रन बनाए हैं। अब मैच के आखिरी 5 ओवर का खेल बचा है। ऑस्ट्रेलिया को यहां से जीत के लिए 30 गेंदों पर 65 रनों की जरूरत है। वहीं टीम इंडिया को ट्रेविस हेड के विकेट की तलाश है।
Jun 24, 202411:10 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
मैक्सवेल हुए आउट
कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने मैक्सवेल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। मैक्सवेल इस मैच में काफी तेजी से रन बना रहे थे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 128/3
Jun 24, 202410:53 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलियाई टीम को कुलदीप यादव ने दूसरा झटका दिया है। उन्होंने मिचेल मार्श को आउट किया है। मिचेल मार्श ने इस मुकाबले में 37 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 87/2
Jun 24, 202410:17 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
अर्शदीप को मिली पहली सफलता
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर के रूप में पहला झटका दिया है। डेविड वॉर्नर ने को अर्शदीप सिंह ने आउट किया। वॉर्नर ने इस मैच में 6 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6/1
Jun 24, 20249:53 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत ने दिया 206 रनों का टारगेट
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बना लिए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने 92 रनों की कप्तानी पारी खेली। रोहित शर्मा के अलावा सूर्या ने 31 रनों की पारी खेली है।
Jun 24, 20249:47 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
शिवम दुबे हुए आउट
टीम इंडिया का 5वां विकेट गिर गया है। शिवम दुबे को मार्कस स्टोइनिस ने आउट किया। शिवम दुबे 22 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया का स्कोर 194/5
Jun 24, 20249:28 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
सूर्यकुमार लौटे पवेलियन
सूर्यकुमार यादव के रूप में टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है। उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया। सूर्या ने इस मुकाबले में 16 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया का स्कोर 159/4
Jun 24, 20249:13 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
रोहित शर्मा हुए आउट
मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर दिया। रोहित शर्मा इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 92 रनों की शानदार पारी खेली। टीम इंडिया का स्कोर 127/3
Jun 24, 20248:55 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
100 रन हुए पूरे
टीम इंडिया ने मैच के 9वें ओवर में 100 रन के आंकड़े को छू लिया है। यह वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी टीम द्वारा सबसे तेज 100 रन है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस दौरान काफी तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Jun 24, 20248:39 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
रोहित शर्मा की 50
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 19 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। रोहित शर्मा इस दौरान कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं। 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 52/1
Jun 24, 20248:36 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
5वें ओवर में 50 रन पूरे
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के 5वें ओवर में ही 50 रन के आंकड़े को पार कर लिया है। इस दौरान रोहित शर्मा कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Jun 24, 20248:32 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
बारिश रुकी
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बारिश रुक गई है। खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान पर आ गए हैं। भारत की ओर से रोहित शर्मा और ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 4.1 ओवर में 43/1 है।
Jun 24, 20248:19 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
तीसरे ओवर में पड़े 29 रन
रोहित शर्मा ने मैच के तीसरे ओवर में कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने मिचेल स्टार्क के इस ओवर में 29 रन बनाए। जहां रोहित ने चार छक्के और एक चौका जड़ा। वहीं एक रन वाइड के जरिए आया। 3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 35/1
Jun 24, 20248:10 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
विराट कोहली लौटे पवेलियन
विराट कोहली के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा है। विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें जोश हेजलवुड ने आउट किया। विराट कोहली का इस सीजन यह दूसरा डक है।
Jun 24, 20248:04 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
टीम इंडिया की पारी शुरू
भारतीय टीम की पारी शुरू हो गई है। टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली पारी की शुरुआत कर रहे हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क के हाथों में गेंद है।
Jun 24, 20247:36 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
Jun 24, 20247:35 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेश मार्श ने भारत के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 कोई भी बदलाव नहीं किया है।
Jun 24, 20246:47 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
मौसम का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच 24 जून को सेंट लूसिया में स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। वहीं, भारतीय समयानुसार यह मैच रात आठ बजे से खेला जाएगा। लेकिन मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट लूसिया में सुबह के समय बारिश की 55 प्रतिशत संभावना है और तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। ऐसे में इस मैच के दौरान बारिश का खलल देखने को मिल सकता है।
Jun 24, 20246:46 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
पिच का हाल
डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच टी20 क्रिकेट में बिट-हिटिंग बल्लेबाजों के अनुकूल है। बल्लेबाजी के अनुकूल पिच ने इस वर्ल्ड कप में इस वेन्यू पर हाई स्कोरिंग खेल दिए हैं, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज द्वारा बनाया गया 218 रनों का उच्चतम स्कोर भी शामिल है। गेंदबाजों को नई गेंद से कुछ मदद भी मिली है, लेकिन आगामी मुकाबले में इस वेन्यू पर बल्लेबाजों का दबदबा होगा।
Jun 24, 20246:43 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
Jun 24, 20246:43 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन