IND-W vs PAK-W: भारत ने पाकिस्तान को दी 6 विकेट से मात, गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने दिखाया दम
IND-W vs PAK-W: भारत ने पाकिस्तान को दी 6 विकेट से मात, गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने दिखाया दम
IND-W vs PAK-W Live Updates: भारतीय टीम ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने ग्रुप मुकाबले को 6 विकेट से जीतने के साथ प्वाइंट्स टेबल में खाता खोल लिया है। भारतीय टीम को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए 106 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
Written By: Abhishek Pandey Published : Oct 06, 2024 13:45 IST, Updated : Oct 06, 2024 19:01 IST
IND-W vs PAK-W: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को आसानी से 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रनों का स्कोर बनाया था। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी में निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रनों की पारी खेली थी। वहीं भारत की तरफ से गेंदबाजी में अरुंधती रेड्डी 3 विकेट हासिल करने में कामयाब हुईं थी। वहीं टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की तरफ से शेफाली वर्मा ने जहां 32 रनों की पारी खेली तो कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से 29 रनों की पारी देखने को मिली।
IND vs PAK Womens T20 World Cup 2024 Match Live Score Update
Auto Refresh
Refresh
Oct 06, 20246:54 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
भारतीय टीम ने दर्ज की 6 विकेट से जीत
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में 106 रनों के टारगेट का पीछा 18.5 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से टारगेट का पीछा करते हुए शेफाली वर्मा ने 32 जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 29 रनों की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में फातिमा सना ने 2 विकेट हासिल किए। भारतीय टीम का अब अगला मुकाबला इस टूर्नामेंट में 9 अक्टूबर को श्रीलंका की टीम से है।
Oct 06, 20246:33 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
16 ओवर्स में भारत का स्कोर 84 रन
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 106 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 16 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 15 और दीप्ति शर्मा एक रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं।
Oct 06, 20246:31 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
ऋचा घोष डक पर हुईं आउट
भारतीय टीम ने 80 के स्कोर पर पाकिस्तान के खिलाफ अपना चौथा विकेट ऋचा घोष के रूप में गंवा दिया है जो बिना खाता खोले अपनी पारी की पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गईं।
Oct 06, 20246:28 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
जेमिमा रोड्रिग्स 23 रन बनाकर लौटी पवेलियन
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 106 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम को 80 के स्कोर पर तीसरा झटका जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में लगा है जो 23 के निजी स्कोर पर फातिमा सना का शिकार बनी।
Oct 06, 20246:21 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
14 ओवर्स में भारत का स्कोर 74 रन
भारतीय टीम ने 106 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 14 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 9 और जेमिमा 20 रन बनाकर खेल रही हैं।
Oct 06, 20246:16 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
भारतीय टीम ने 13 ओवर्स में बनाए 67 रन
भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में 106 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 13 ओवर्स का खेल खत्म होने पर 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। भारत को अब जीत हासिल करने के लिए बाकी बची 42 गेंदों में 39 रन और बनाने हैं।
Oct 06, 20246:12 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
शेफाली वर्मा 32 के स्कोर पर हुईं आउट
पाकिस्तान महिला टीम के खिलाफ मैच में भारतीय टीम को 61 के स्कोर पर दूसरा झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा है जो 35 गेंदों में 32 रनों की पारी खेलने के बाद ओमैमा सोहेल का शिकार बनी।
Oct 06, 20246:03 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
भारतीय टीम ने 10 ओवर्स में बनाए 50 रन
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने 10 ओवर्स का खेल खत्म होने पर एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। अब उन्हें जीत हासिल करने के लिए 60 गेंदों में 56 रन और बनाने हैं।
Oct 06, 20245:59 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
9 ओवर्स में भारत ने बनाए 42 रन
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 ओवर्स का खेल खत्म होने पर एक विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं। जेमिमा 11 जबकि शेफाली 18 रन बनाकर खेल रही हैं।
Oct 06, 20245:55 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
भारत ने 8 ओवर्स में बनाए 37 रन
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 106 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 8 ओवर्स का खेल खत्म होने पर एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए 72 गेंदों में 69 रन और बनाने हैं।
Oct 06, 20245:47 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
पहले 6 ओवर्स में भारत ने बनाए 25 रन
पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में 106 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम ने 6 ओवर्स का खेल खत्म होने पर एक विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं। जेमिमा 5 जबकि शेफाली 7 रन बनाकर खेल रही हैं। भारत को अब जीत के लिए 84 गेंदों में 81 रन बनाने हैं।
Oct 06, 20245:40 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
स्मृति मंधाना 7 रन बनाकर लौटी पवेलियन
भारत को पाकिस्तान के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप मुकाबले में 106 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 18 के स्कोर पर पहला झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा है। मंधाना को तुबा हसन ने 7 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। अब शेफाली का साथ देने मैदान पर जेमिमा बल्लेबाजी करने उतरी हैं।
Oct 06, 20245:38 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
भारत ने 4 ओवर्स में बनाए 18 रन
पाकिस्तान के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप मुकाबले में भारतीय टीम ने 106 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 4 ओवर्स में बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं। भारत को अब जीत के लिए 16 ओवर्स में 88 रन और बनाने हैं। स्मृति मंधाना 7 और शेफाली वर्मा 6 रन बनाकर खेल रही हैं।
Oct 06, 20245:28 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
भारत ने 2 ओवर्स में बनाए 8 रन
भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 106 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए हैं। अब 18 ओवर्स में उन्हें जीत के लिए 98 रन और बनाने हैं।
Oct 06, 20245:24 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
भारत ने पहले ओवर में बनाए 4 रन
पाकिस्तान के खिलाफ 106 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के पहले ओवर में 4 रन बना लिए हैं। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना 2-2 रन बनाकर खेल रही हैं।
Oct 06, 20245:10 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
पाकिस्तान ने 20 ओवर्स में बनाए 105 रन
भारत के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रनों का स्कोर बनाया है। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी में निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रनों की पारी खेली तो वहीं भारत की तरफ से गेंदबाजी में अरुंधती रेड्डी ने 3 विकेट हासिल किए।
Oct 06, 20244:57 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
पाकिस्तान टीम ने 18 ओवर्स में बनाए 89 रन
भारत के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने 18 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं।
Oct 06, 20244:49 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
16 ओवर्स में पाकिस्तान का स्कोर 76 रन
पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप मुकाबले में 16 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं। निदा डार 19 जबकि अरूब 3 रन बनाकर खेल रही हैं।
Oct 06, 20244:47 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
तुबा हसन बिना खाता खोले लौटी पवेलियन
भारतीय गेंदबाजों का पाकिस्तान के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, जिसमें 71 के स्कोर पर पाकिस्तानी टीम को 7वां झटका तुबा हसन के रूप में लगा है जो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं, जिनको श्रेयंका पाटिल ने अपना शिकार बनाया।
Oct 06, 20244:43 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
पाकिस्तानी टीम की कप्तान फातिमा सना भी लौटी पवेलियन
पाकिस्तान को 70 के स्कोर पर छठा झटका कप्तान फातिमा सना के रूप में लगा है जो आशा शोभना की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना कैच विकेटकीपर ऋचा घोष को थमा बैंठी। फातिमा सना 8 गेंदों में 13 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुईं। अब निदा डार का साथ देने तुबा हसन बल्लेबाजी के लिए उतरी हैं।
Oct 06, 20244:36 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
पाकिस्तान का 13 ओवर्स में स्कोर 58 रन
भारतीय टीम के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान महिला टीम अब तक 13 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 58 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी है। फातिमा सना 4 और निदा डार 14 रन बनाकर खेल रही हैं।
Oct 06, 20244:31 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
पाकिस्तान ने 52 के स्कोर पर गंवाया अपना 5वां विकेट
पाकिस्तानी महिला टीम ने 52 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट आलिया रियाज के रूप में गंवाया है, जिनको अरुंधती रेड्डी ने एलबीडब्ल्यू आउट करने के साथ पवेलियन भेज दिया है। आलिया इस मैच में 4 रन बनाकर आउट हुईं।
Oct 06, 20244:25 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
पाकिस्तान ने 11 ओवर्स में बनाए 47 रन
पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं। निदा डार 11 और आलिया रियाज एक रन बनाकर खेल रही हैं।
Oct 06, 20244:17 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
पाकिस्तान ने गंवाया चौथा विकेट
श्रेयंका पाटिल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में पाकिस्तान की बल्लेबाज मुनीबा अली स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गई हैं। मुनीबा ने जहां 26 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली तो वहीं पाकिस्तान की टीम ने 41 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया है।
Oct 06, 20244:14 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
पाकिस्तान ने 9 ओवर्स में बनाए 41 रन
पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर्स का खेल खत्म होने पर 3 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं। मुनीबा अली 23 गेंदों में 17 रन जबकि निदा डार 10 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रही हैं।
Oct 06, 20244:09 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
अरुंधती रेड्डी ने ओमैमा सोहेल को भेजा पवेलियन
पाकिस्तान को 33 के स्कोर पर तीसरा झटका ओमैमा सोहेल के रूप में लगा है जो अरुंधती रेड्डी का शिकार बनी हैं। पाकिस्तान की टीम ने 7 ओवर्स का खेल खत्म होने पर 34 रन बना लिए हैं। मुनीबा अली 16 और निदा डार ने अभी अपना खाता नहीं खोला है।
Oct 06, 20244:00 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
पहले 6 ओवर्स में पाकिस्तान ने बनाए 29 रन
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर्स 2 विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए हैं। ओमैमा सोहेल एक जबकि मुनीबा अली 18 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रही हैं।
Oct 06, 20243:57 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
दीप्ति शर्मा ने सिदरा अमीन को भेजा पवेलियन
दीप्ति शर्मा ने पाकिस्तान की बल्लेबाज सिदरा अमीन को 8 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। पाकिस्तान ने 5 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं। मुनीबा अली 11 जबकि ओमैमा सोहेल ने अभी अपना खाता नहीं खोला है।
Oct 06, 20243:50 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन 4 ओवर्स में दिए सिर्फ 18 रन
भारतीय गेंदबाजों का पाकिस्तान के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप मुकाबले में अब तक 4 ओवर्स में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने एक विकेट हासिल करने के साथ सिर्फ 18 रन दिए हैं।
Oct 06, 20243:46 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
पाकिस्तान ने 3 ओवर्स में बनाए 17 रन
पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में 3 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं। मुनीबा अली 2 चौके लगाने के बाद 11 रन बनाकर खेल रही हैं, तो वहीं सिदरा अमीन 3 रन बनाकर नाबाद हैं।
Oct 06, 20243:40 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
2 ओवर्स के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5 रन
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर्स का खेल खत्म होने पर एक विकेट के नुकसान पर 5 रन बना लिए हैं। सिदरा अमीन 2 और मुनीबा अली 3 रन बनाकर खेल रही हैं।
Oct 06, 20243:37 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
रेणुका सिंह ने गुल फिरोजा को भेजा पवेलियन
भारतीय टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने पाकिस्तान को पहले ही ओवर में झटका दिया है, जिसमें उन्होंने गुल फिरोजा को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा है। पाकिस्तान की टीम ने एक के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया है। अब मुनीबा का साथ देने सिदरा अमीन बल्लेबाजी करने उतरी हैं।
Oct 06, 20243:32 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
मुनीबा और फिरोजा पाकिस्तानी की तरफ से ओपनिंग में उतरी
भारत के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है, जिसमें उनकी तरफ से पारी की शुरुआत करने मुनीबा और फिरोजा उतरी हैं।
Oct 06, 20243:12 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
Oct 06, 20243:10 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
पाकिस्तान महिला टीम ने जीत टॉस
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी महिला टीम की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
Oct 06, 20242:43 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
कैसा रहेगा मौसम भारत बनाम पाकिस्तान के मैच के दौरान मौसम
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो वह पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद है साथ ही बारिश का कोई खतरा नहीं है।
Oct 06, 20242:10 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच अभी तक कुल 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 12 में भारतीय टीम ने बाजी मारी है और सिर्फ 3 में पाकिस्तानी महिला टीम को जीत मिली है। वहीं दोनों टीमों के बीच अभी तक महिला टी20 वर्ल्ड कप में कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 5 में भारतीय टीम ने जीत ने दर्ज की है और 2 मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं। पिछली बार दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भिड़ी थीं, तब भारतीय टीम ने 7 विकेट से मैच जीता था।
Oct 06, 20242:07 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
भारत बनाम पाकिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर एक नजर डालें तो, यहां की पिच काफी धीमी है बल्लेबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्ल्ड कप में अब तक इस वेन्यू पर खेले मुकाबलों में काफी कम स्कोर बने हैं। हालांकि न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ 160 रन बनाए थे। ऐसे में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच कम स्कोर वाला मैच हो सकता है। टॉस जीतना और पहले गेंदबाजी करना बेहतर विकल्प होगा क्योंकि इससे पीछा करने वाली टीमों को परिस्थितियों का आकलन करने का मौका मिलेगा।
Oct 06, 20241:48 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन