Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया ने जीत के साथ की दौरे की शुरुआत, पहले T20I में बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में हराया

टीम इंडिया ने जीत के साथ की दौरे की शुरुआत, पहले T20I में बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में हराया

IND W vs BAN W: बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 44 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया।

Written By: Mohid Khan
Published : Apr 28, 2024 21:39 IST, Updated : Apr 28, 2024 21:39 IST
IND W vs BAN W- India TV Hindi
Image Source : BCCI WOMEN X टीम इंडिया ने पहले T20I में बांग्लादेश को हराया

IND W vs BAN W: भारतीय महिला टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने बाजी मारकर सीरीज की शुरुआत की। बता दें वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर में बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाएगा। ऐसे में ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। 

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 145 रन

इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बोर्ड पर सात विकेट के नुकसान पर 145 रन लगाए। टीम इंडिया की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर और यास्तिका भाटिया के मध्यक्रम में तेजी से रन जुटाए। यास्तिका भाटिया ने 29 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। वहीं, हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों पर 30 रन बनाए। ऋचा घोष ने भी 17 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली।  

रेणुका सिंह-पूजा वस्त्राकर ने की घातक गेंदबाजी

तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर की जोड़ी ने मिलकर बांग्लादेश के पांच विकेट झटके लिये जिससे टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 44 रन से शिकस्त दी। रेणुका की अगुआई में गेंदबाजों ने बांग्लादेश को आठ विकेट पर 101 रन ही बनाने दिए। कप्तान निगार सुल्ताना ने 48 गेंद में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला। भारत के लिए रेणुका ने 18 रन देकर तीन विकेट और पूजा वस्त्राकर ने 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

भारतीय महिला टीम बनाम बांग्लादेश महिला टीम टी20 सीरीज का शेड्यूल

28 अप्रैल, रविवार - पहला टी20 - 44 रन से जीता भारत

30 अप्रैल, मंगलवार - दूसरा टी20 (डे-नाइट मैच)
02 मई, गुरुवार - तीसरा टी20
06 मई, सोमवार - चौथा टी20
09 मई, गुरुवार - पांचवां टी20 (डे-नाइट मैच)

ये भी पढ़ें

विराट कोहली ने अपने स्ट्राइक रेट पर दिया मुंह तोड़ जवाब, वर्ल्ड कप से पहले बड़ा बयान

IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, 10 खिलाड़ियों ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement