Sunday, February 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की जर्सी पर दिखेगा ये स्पेशल लोगो, BCCI ने अपने बयान से सारी दुविधा की दूर

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की जर्सी पर दिखेगा ये स्पेशल लोगो, BCCI ने अपने बयान से सारी दुविधा की दूर

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की जर्सी में स्पेशल लोगो दिखाई देगा, जिसको लेकर बीसीसीआई सेक्रेट्री देवजीत सैकिया का अब इस पर बयान सामने आया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 22, 2025 16:47 IST, Updated : Jan 22, 2025 17:27 IST
Indian Cricket Team
Image Source : GETTY रोहित शर्मा और शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जर्सी पर दिखने वाले लोगो को लेकर चल रही खबरों पर अब पूरी स्थिति को अपने बयान से साफ कर दिया है। बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया कि वह आईसीसी की तरफ से टूर्नामेंट को लेकर सभी दिशानिर्देशों का पालन करेगा, जिसमें टीम इंडिया की जर्सी पर आधिकारिक आईसीसी का लोगो भी होगा जिसमें पाकिस्तान का नाम भी छपा होगा।

बीसीसीआई सेक्रेट्री देवजीत सैकिया का बयान आया सामने

बीसीसीआई सेक्रेट्री पद पर हाल में ही जिम्मेदारी संभालने वाले देवजीत सैकिया ने क्रिकबज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जर्सी पर छपने वाले लोगो को लेकर दिए अपने बयान में कहा कि हम आईसीसी की सभी नियमों को मानेंगे। भारतीय टीम की जर्सी पर भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक लोगो होगा जो सभी टीमों के लिए नियम हैं वह हमारे लिए भी। सैकिया के इस बयान के सामने आने के बाद अब टीम इंडिया की जर्सी पर आधिकारिक लोगो को लेकर मचे बवाल पर भी विराम लग गया है।

टीम इंडिया दुबई में खेलेगी अपने मुकाबले

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक शेड्यूल आने के बाद ये साफ हो गया था कि टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर खेलेगी। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक किया जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी तो वहीं 23 फरवरी को उसका सामना पाकिस्तान की टीम से होगा जबकि 2 मार्च को भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। यदि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब होती है तो वह खिताबी मैच दुबई के मैदान पर ही खेलेगी।

यहां पर देखिए भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तानी टीम की हुई दुर्गति! इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर, टूट गया खिताब जीतने का सपना

मोहम्मद शमी बनाम लसिथ मलिंगा, दोनों का आखिर कैसा था 23 T20I मैचों के बाद रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement