Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025 Schedule: 13 वेन्यू, 65 दिन, 74 मैच..IPL में 10 साल बाद पहली बार होगा ऐसा, जानें सब कुछ

IPL 2025 Schedule: 13 वेन्यू, 65 दिन, 74 मैच..IPL में 10 साल बाद पहली बार होगा ऐसा, जानें सब कुछ

IPL 2025 के शेड्यूल की घोषणा हो गई है। पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम की भिड़ंत RCB से होगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Feb 16, 2025 18:36 IST, Updated : Feb 16, 2025 18:41 IST
IPL 2025
Image Source : GETTY कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL 2025 Full: Schedule: BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। IPL का 18वां संस्करण 22 मार्च 2025 को शुरू होगा और फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) 22 मार्च को कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की मेजबानी करेगा।

सीजन के 74 मैच 13 वेन्यू पर खेले जाएंगे और इसमें 12 डबल-हेडर शामिल होंगे। दोपहर के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 03.30 बजे शुरू होंगे, जबकि शाम के खेल भारतीय समयानुसार शाम 07.30 बजे से शुरू होंगे। 12 डबल-हेडर्स में से पहला दिन 23 मार्च होगा जब हैदराबाद में दोपहर के खेल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। इसके बाद शाम को एक रोमांचक मुकाबला होगा जिसमें दो पांच बार के IPL चैंपियन - चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस (एमआई) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगे।

धर्मशाला में भी होगा IPL मैचों का आयोजन

IPL की 10 टीमों में से तीन टीमें दो-दो वेन्यू पर खेलेंगी। दिल्ली कैपिटल्स अपने घरेलू मैच विशाखापत्तनम और नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी। राजस्थान रॉयल्स (RR) अपने दो घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेगी - जहां वे केकेआर और सीएसके की मेजबानी करेंगे और शेष घरेलू मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेंगे। पंजाब किंग्स अपने चार घरेलू मैच न्यू पीसीए स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ में खेलेगा जबकि धर्मशाला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब अपने तीन घरेलू मैच  लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगा।

कोलकाता में 10 साल बाद फाइनल

लीग स्टेज राउंड के समापन के बाद IPL 2025 के प्लेऑफ मैच हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे। हैदराबाद क्रमशः 20 मई, 2025 और 21 मई, 2025 को क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा। इसके बाद कोलकाता 23 मई 2025 को क्वालीफायर 2 की मेजबानी करेगा। IPL 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई 2025 को कोलकाता में खेला जाएगा। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में 10 साल बाद कोई IPL फाइनल मैच खेला जाएगा। इससे पहले आखिरी बार साल 2015 में यहां IPL फाइनल का आयोजन हुआ था। उस फाइनल में मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस टीम को कभी नहीं हरा सकी है टीम इंडिया, 25 साल बाद फिर होगी भिड़ंत

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद अब इस बड़े मैच से भी हुई धाकड़ भारतीय खिलाड़ी की छुट्टी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement