Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद अब इस बड़े मैच से भी हुई धाकड़ भारतीय खिलाड़ी की छुट्टी

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद अब इस बड़े मैच से भी हुई धाकड़ भारतीय खिलाड़ी की छुट्टी

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया ने अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया था। धाकड़ सलामी बल्लेबाज को टीम से बाहर कर दिया था।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Feb 16, 2025 03:42 pm IST, Updated : Feb 16, 2025 03:43 pm IST
IND vs ENG- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम इंग्लैंड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा जबकि भारतीय टीम 20 फरवरी से अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। हाल ही में टीम इंडिया को उस वक्त बड़ा झटका लगा था जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए। इसके अलावा युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया। अब यशस्वी जायसवाल को एक और बड़ा झटका लगा है।  जायसवाल ट्रेनिंग के दौरान टखने में चोट लगने के कारण सोमवार, 17 फरवरी को नागपुर में विदर्भ के खिलाफ मुंबई के रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच से बाहर हो गए हैं। 

जयसवाल, जो मूल रूप से भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम में थे, को बाद में बदलाव के रूप में बाहर कर दिया गया और टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया। हालांकि उन्हें नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में बरकरार रखा गया, लेकिन अब उनके स्वदेश लौटने की उम्मीद है। मुंबई सेमीफाइनल मैच के लिए जायसवाल के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं करेगी, क्योंकि उनके पास पहले से ही अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। इनमें से दुबे को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में भी चुना गया है।

शानदार फॉर्म में विदर्भ

भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज जयसवाल ने हाल ही में इस महीने की शुरुआत में नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली की जगह अपना वनडे डेब्यू किया था, जो घुटने की चोट के कारण खेल से बाहर हो गए थे। उस मैच में जायसवाल ने सिर्फ 15 रन बनाए थे। रणजी ट्रॉफी के 2024-25 सीजन में जायसवाल ने सिर्फ एक मैच खेला है, जो जम्मू और कश्मीर के खिलाफ ग्रुप मैच था। इस मैच में उन्होंने दो पारियों में 4 और 26 रन बनाए थे, जिसमें मुंबई को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। विदर्भ के खिलाफ मुंबई का सेमीफाइनल पिछले साल के खिताबी मुकाबले की पुनरावृत्ति होगी। विदर्भ शानदार फॉर्म में है, उसने इस रणजी सीजन में अपने आठ में से सात मैचों में जीत हासिल की है। वे क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु को 198 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। 

मुंबई की टीम इस प्रकार है: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement