Thursday, April 25, 2024
Advertisement

IPL 2023-27: अगले 5 साल में खेले जाएंगे 410 मुकाबले! आईपीएल के एक सीजन के मैचों में भी होगा इजाफा

IPL 2022 में 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ के मैच सहित कुल 74 मुकाबले खेले गए थे। गुजरात टाइटंस की टीम अपने पहले सीजन में ही चैंपियन बनी थी।

Priyam Sinha Written by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: June 08, 2022 23:31 IST
टाटा आईपीएल 2022 की...- India TV Hindi
Image Source : IPL/BCCI टाटा आईपीएल 2022 की ट्रॉफी

Highlights

  • IPL 2022 के सीजन में खेले गए थे कुल 74 मुकाबले
  • IPL 2025 से 2027 तक एक सीजन के मैचों में हो सकता है इजाफा
  • IPL के एक सीजन में 84 और 94 मैच होने की है संभावना

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15 सीजन पूरे हो चुके हैं और 2022 का सत्र नई टीम गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया था। वहीं अगले पांच साल के चक्र यानी 2023-27 सत्र के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अब नई योजनाएं तैयार कर रहा है। रिपोर्ट की मानें तो बोर्ड अगले पांच सालों में 410 मुकाबले आईपीएल के कुल पांच सीजनों में करवा सकता है। इसका मतलब साफ है कि एक सीजन के कुल मैचों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिलेगा।

74 से 84 और 94 तक जाएगी कुल मैचों की संख्या?

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले पांच साल के चक्र के पहले दो साल यानी 2023 और 2024 में एक सीजन में 74-74 मैच ही खेल जाएंगे। आईपीएल 2022 में भी 70 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मैच सहित 74 मुकाबले ही खेले गए थे। लेकिन उसके बाद अगले चक्र के आखिरी दो सालों में यानी 2025 और 2026 में 84-84 व 2027 में 94 मैच खेले जा सकते हैं। वहीं रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फ्रेंचाइजीज को इस बात की जानकारी भी दे दी गई है कि वह 370 नहीं बल्कि 410 मैचों के हिसाब के गुणा-भाग करें।

क्या होगा 84 और 94 मैचों का पूरा फॉर्मूला?

बोर्ड ने फिलहाल अभी तक इस बात के फॉर्मूले की कोई भी हिंट नहीं दी है कि 84 और 94 मैचों के सीजन में किस-किस तरह टीमें मुकाबले खेलेंगी। अगर हालिया सीजन की बात करें तो 5-5 टीमों के दो ग्रुप बनाए गए थे जिसमें एक टीम ने अपने ग्रुप की टीमों के साथ दो-दो और अगले ग्रुप की चार टीमों के साथ एक-एक मैच खेला था। इसके अलावा एक टीम ने दूसरे ग्रुप में मौजूद अपने सामने वाली टीम से दो मैच खेले थे। इस तरह प्रत्येक टीम ने लीग स्टेज में 14-14 मुकाबले खेले थे।

वहीं अगर 84 मैचों का सीजन होता है तो अनुमान के मुताबिक प्रत्येक टीम अपने ग्रुप में मौजूद चारों टीम के साथ दो-दो और दूसरे ग्रुप की दो टीमों के साथ दो-दो और बाकी तीन टीमों के साथ एक-एक बार भिड़ेंगी। इस तरह प्रत्येक टीम लीग स्टेज में 15-15 मैच खेलेगी। दूसरी तरफ 94 मैचों के सीजन में पुराने कार्यक्रम के हिसाब से एक टीम होम ग्राउंड और बाहरी ग्राउंड पर 2-2 मैच खेलेगी। इसके अलावा प्लेऑफ उसी तरह होगा।

IND vs SA T20 Series: ऋषभ पंत को मिली टीम इंडिया की कप्तानी; कहीं ये जल्दबाजी तो नहीं?

फिलहाल बोर्ड की तरफ से अभी इस कार्यक्रम पर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन पिछले कुछ समय से यह लगातार कहा जा रहा था कि आने वाले सीजनों में आईपीएल के एक सीजन के कुल मैचों में इजाफा हो सकता है। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने तो लीग को साल में दो बार करवाने का भी सुझाव दिया था। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और क्रिकेटर रहे रवि शास्त्री ने चोपड़ा के इस बयान का समर्थन भी किया था। लेकिन अब यह देखने वाली बात होगी कि बोर्ड इस पर मुहर कब लगाता है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement