Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित शर्मा भी हो गए जो रूट से काफी पीछे, इंग्लैंड के बैटर से अब सिर्फ 4 बल्लेबाज आगे

रोहित शर्मा भी हो गए जो रूट से काफी पीछे, इंग्लैंड के बैटर से अब सिर्फ 4 बल्लेबाज आगे

Joe Root: जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है और उन्होंने शतक लगाकर टीम को संकट से उबार लिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 09, 2024 16:12 IST, Updated : Oct 09, 2024 16:22 IST
जो रूट- India TV Hindi
Image Source : AP जो रूट

Joe Root Test Career: सुपरस्टार बल्लेबाज जो रूट पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह इंग्लैंड के लिए खूब रन बना रहे हैं। अपनी बल्लेबाजी से रोज नए कीर्तिमान बना रहे हैं।  पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब कप्तान ओली पोप बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद जो रूट ने क्रीज पर कदम रखा और दमदार बैटिंग से इंग्लैंड को मुश्किल परिस्थिति से निकाल लिया। उन्होंने शतक लगाया और मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। 

पाकिस्तान के खिलाफ लगाया दमदार शतक 

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जो रूट ने अभी तक 197 गेंदों में 125 रन बना लिए, जिसमें 8 चौके लगाए। रूट ने इस साल रनों के पहाड़ खड़े किए हैं। वह साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले प्लेयर हैं। इसके अलावा वह साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 2024 में रूट ने अभी तक 1112 रन बनाए हैं, जबकि साल 2024 में रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 1032 रन दर्ज हैं। 

जो रूट से 4 बल्लेबाज हैं आगे 

साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जो रूट से आगे अब सिर्फ पथुम निसंका (1165 रन), कामेंदु मेंडिस (1210 रन), यशस्वी जायसवाल (1222 रन) और कुसल मेंडिस (1290 रन) हैं। अगर वह इस साल इसी तरह से बल्लेबाजी करते रहे तो पहले नंबर पर भी पहुंच सकते हैं। 

इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में लगाए 35 शतक

जो रूट ने इंग्लैंड के लिए साल 2012 में भारत के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। उसके बाद से वह इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बने हुए हैं और उन्होंने अपने दम पर इंग्लैंड को कई मैच जिताए हैं। एक बार वह क्रीज पर सेट हो गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने अभी तक इंग्लैंड की टीम के लिए 147 टेस्ट मैचों में 12528 रन बनाए हैं, जिसमें 35 शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 171 वनडे मैचों में 6522 रन और 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 893 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

पहले 2 मैचों के लिए टीम का ऐलान, रिद्धिमान साहा की वापसी लेकिन मोहम्मद शमी का नहीं नाम

जो रूट नहीं ले रहे रुकने का नाम, अब 35वें टेस्ट शतक से एकसाथ छोड़ा 4 दिग्गजों को पीछे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement