Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पहले 2 मैचों के लिए टीम का ऐलान, रिद्धिमान साहा की वापसी लेकिन मोहम्मद शमी का नहीं नाम

पहले 2 मैचों के लिए टीम का ऐलान, रिद्धिमान साहा की वापसी लेकिन मोहम्मद शमी का नहीं नाम

भारत और बांग्लादेश के बीच T20I सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के बीच एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट खेला जाएगा जिसके लिए 19 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 09, 2024 15:40 IST, Updated : Oct 09, 2024 15:49 IST
Team India- India TV Hindi
Image Source : GETTY मोहम्मद शमी और रिद्धिमान साहा

भारतीय टीम इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज खेलने में व्यस्त है। 3 मैचों की T20I सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच हैदराबाद में होगा। इस बीच भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। ये टूर्नामेंट है रणजी ट्रॉफी जिसके लिए बंगाल ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बंगाल ने 19 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें आकाश दीप को शामिल किया गया है लेकिन टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज का नाम शामिल नहीं हैं। बंगाल ने पहले 2 मैचों के लिए अपनी टीम की घोषणा की है और तीसरे मैच के लिए टीम में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।

शमी का टीम में नहीं नाम

बंगाल की टीम से मोहम्मद शमी का नाम गायब है। शमी 19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से क्रिकेट के किसी भी प्रारूप से दूर हैं। भारतीय टीम के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए इस दिग्गज गेंदबाज के टीम में शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) द्वारा घोषित पहले दो राउंड के लिए शमी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, शमी के भाई मोहम्मद कैफ टीम का हिस्सा हैं। रणजी ट्रॉफी का 11 अक्टूबर से आगाज होगा जिसमें बंगाल अपना पहला मैच उत्तप प्रदेश के खिलाफ लखनऊ में खेलेगी।

साहा की टीम में वापसी

एक अन्य भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया है, पहले कुछ राउंड से गायब हैं। हालांकि, उनके हमनाम, हिमाचल प्रदेश के एक लेग स्पिनर, जो 2024-25 संस्करण से पहले बंगाल में शामिल हुए थे, को जोड़ा गया है।सीएबी के साथ अपने मतभेदों को सुलझाने के बाद रिद्धिमान साहा ने पिछले कुछ सीजन त्रिपुरा में बिताने के बाद बंगाल में वापसी की है। साहा ने पहले बंगाल के साथ अपने घरेलू करियर को खत्म करने की इच्छा जताई थी। अभिषेक पोरेल बंगाल की टीम में एक और विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं।

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए बंगाल टीम: अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, अभिमन्यु ईश्वरन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रितिक चटर्जी, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अनुस्तुप मजूमदार (कप्तान), आमिर गनी, सुदीप कुमार घरामी, अविलिन घोष , सूरज सिंधु जयसवाल, मोहम्मद कैफ, मुकेश कुमार, प्रदीप्ता प्रमाणिक, रिशव विवेक, रोहित कुमार, शुवम डे, युधाजीत गुहा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement