Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. KKR ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रनों से हराया, सुनील नरेन के दम पर हासिल की जीत

KKR ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रनों से हराया, सुनील नरेन के दम पर हासिल की जीत

LSG vs KKR Cricket Score: केकेआर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही केकेआर की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 05, 2024 18:36 IST, Updated : May 06, 2024 18:54 IST
KKR Team- India TV Hindi
Image Source : PTI KKR Team

LSG vs KKR Live Cricket Score: IPL 2024 का 54वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 235 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। लखनऊ के इकाना मैदान पर पहली बार 200 प्लस का स्कोर बना है। बड़े टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 137 रनों पर ऑलआउट हो गई और मुकाबला 98 रनों से हार गई। 

KKR vs LSG मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

 

 

Latest Cricket News

LSG vs KKR Live

Auto Refresh
Refresh
  • 11:22 PM (IST) Posted by Govind Singh

    सुनील नरेन ने गेंद और बल्ले से दिखाया दम

    कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए सुनील नरेन ने शानदार 81 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए एक विकेट अपने नाम किया। 

     

  • 11:19 PM (IST) Posted by Govind Singh

    केकेआर ने हासिल की जीत

    केकेआर की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रनों से हरा दिया है। इस मैच में केकेआर के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। 

  • 11:13 PM (IST) Posted by Govind Singh

    लखनऊ सुपर जायंट्स का 9वां विकेट गिरा

    बल्लेबाजी में दमदार प्रदर्शन करने के बाद सुनील नरेन गेंदबाजी में कमाल कर रहे हैं। उन्होंने युद्धवीर सिंह का विकेट हासिल कर लिया है। 

  • 11:11 PM (IST) Posted by Govind Singh

    15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर

    15 ओवर के बाद केकेआर की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं। क्रीज पर युद्धवीर सिंह 1 रन और रवि बिश्नोई 1 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 11:10 PM (IST) Posted by Govind Singh

    क्रुणाल पांड्या हुए आउट

    केकेआर के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की मुश्किलें बढती जा रही हैं। टीम ने अभी ने 8 विकेट गंवा दिए हैं। क्रुणाल पांड्या 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। 

     

  • 10:56 PM (IST) Posted by Govind Singh

    आयुष बडोनी हुए आउट

    केकेआर के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मुश्किल में फंसती हुई दिखाई दे रही है। टीम ने अभी तक 6 विकेट विकेट गंवा दिया है और आयुष बडोनी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। लखनऊ ने 13 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं। 

  • 10:48 PM (IST) Posted by Govind Singh

    आंद्रे रसेल ने हासिल किया दूसरा विकेट

    आंद्रे रसेल बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने निकोलस पूरन को पवेलियन की राह दिखाई है। पूरन ने 10 रन बनाए हैं। 

  • 10:47 PM (IST) Posted by Govind Singh

    स्टोइनिस हुए आउट

    मार्कस स्टोइनिस को आंद्रे रसेल ने हर्षित राणा के हाथों कैच आउट करवाया है। स्टोइनिस ने 36 रन बनाए। 

  • 10:46 PM (IST) Posted by Govind Singh

    9 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर

    9 ओवर के बाद लखनऊ की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं। टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस 36 रन और निकोलस पूरन 7 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 10:44 PM (IST) Posted by Govind Singh

    दीपक हुड्डा हुए आउट

    दीपक हुड्डा को वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंद पर आउट कर दिया है। दीपक केकेआर के खिलाफ सिर्फ पांच रन ही बना पाए। 

  • 10:23 PM (IST) Posted by Govind Singh

    केएल राहुल हुए आउट

    केएल राहुल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 21 गेंदों में 25 रन बनाए। उनका विकेट हर्षित राणा ने विकेट लिया। 

  • 10:15 PM (IST) Posted by Govind Singh

    5 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर

    5 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं। क्रीज पर केएल राहुल 18 रन रन और मार्कस स्टोइनिस 18 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 9:54 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    अर्शीन कुलकर्णी 9 रन बनाकर लौटे पवेलियन

    लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में 236 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 20 के स्कोर पर अपना पहला विकेट अर्शीन कुलकर्णी के रूप में गंवा दिया है। अर्शीन को मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया। अब केएल राहुल का साथ देने मैदान पर बल्लेबाजी के लिए मार्कस स्टोइनिस उतरे हैं।

  • 9:33 PM (IST) Posted by Govind Singh

    लखनऊ को मिला 236 रनों का टारगेट

    केकेआर के लिए सुनील नरेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 81 रन बनाए। उनके अलावा सभी प्लेयर्स ने छोटी लेकिन अहम पारियां खेली। अंगकृष रघुवंशी और फिल साल्ट ने 32-32 रन बनाए। इनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 23 रनों का योगदान दिया। लखनऊ के लिए कोई भी गेंदबाज अच्छी बॉलिंग नहीं कर पाया। टीम के लिए नवीन उल हक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। लेकिन वह बहुत ही महंगे साबित हुए। उन्होंने 49 रन लुटाए। 

  • 9:27 PM (IST) Posted by Govind Singh

    कप्तान अय्यर हुए आउट

    लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कप्तान श्रेयस अय्यर ने 15 गेंदों में 23 रन बनाए। वह आखिरी ओवर में आउट हुए हैं। उनका विकेट यश ठाकुर ने लिया है। 

  • 9:23 PM (IST) Posted by Govind Singh

    रिंकू सिंह लौटे पवेलियन

    आईपीएल 2024 में रिंकू सिंह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वह फ्लॉप साबित हुए। उनके बल्ले से सिर्फ 16 रन ही निकले। 

  • 9:01 PM (IST) Posted by Govind Singh

    युद्धवीर सिंह को मिला विकेट

    अंगकृष रघुवंशी मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 32 रन बनाए। उन्हें युद्धवीर सिंह ने आउट किया है। 

  • 8:54 PM (IST) Posted by Govind Singh

    15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर

    15 ओवर के बाद केकेआर की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रिंकू सिंह 4 रन और अंगकृष रघुवंशी 32 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 8:54 PM (IST) Posted by Govind Singh

    रसेल लौटे पवेलियन

    आंद्रे रसेल 12 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें नवीन उल हक ने आउट किया है। 

  • 8:39 PM (IST) Posted by Govind Singh

    13 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर

    13 ओवर के बाद केकेआर की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अंगकृष रघुवंशी 27 रन और आंद्रे रसेल 7 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 8:34 PM (IST) Posted by Govind Singh

    सुनील नरेन हुए आउट

    सुनील नरेन लखनऊ के खिलाफ अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और सिर्फ 81 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें रवि बिश्नोई ने आउट किया। 

  • 8:30 PM (IST) Posted by Govind Singh

    10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर

    केकेआर की टीम ने 10 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अंगकृष रघुवंशी 22 रन और सुनील नरेन 54 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 8:29 PM (IST) Posted by Govind Singh

    सुनील नरेन ने लगाया अर्धशतक

    लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सुनील नरेन दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 27 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया है। 

  • 7:55 PM (IST) Posted by Govind Singh

    फिल साल्ट हुए आउट

    फिल साल्ट लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 32 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें नवीन उल हक ने आउट किया है। 

  • 7:54 PM (IST) Posted by Govind Singh

    चार ओवर के बाद केकेआर का स्कोर

    चार ओवर के बाद केकेआर की टीम ने बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए हैं। क्रीज पर फिल साल्ट 28 रन और सुनील नरेन 28 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 7:43 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    केकेआर ने 2 ओवर में बनाए 18 रन

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में 2 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान पर 18 रन बना लिए हैं। सुनील नरेन 2 जबकि फिल सॉल्ट 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 7:11 PM (IST) Posted by Govind Singh

    कोलकाता नाइट राइडर्स के इम्पैक्ट ऑप्शन:

    अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, वैभव अरोड़ा

  • 7:11 PM (IST) Posted by Govind Singh

    लखनऊ सुपर जाइंट्स के इम्पैक्ट ऑप्शन:

    अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, देवदत्त पडिक्कल

  • 7:09 PM (IST) Posted by Govind Singh

    कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन:

    फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा। 

  • 7:09 PM (IST) Posted by Govind Singh

    लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन:

    केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर। 

  • 7:07 PM (IST) Posted by Govind Singh

    लखनऊ की टीम ने जीता टॉस

    कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

  • 6:42 PM (IST) Posted by Govind Singh

    कोलकाता नाइट राइडर्स टीम:

     फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया, दुष्मंथा चमीरा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा, अल्लाह गजनफर।

     

  • 6:42 PM (IST) Posted by Govind Singh

    लखनऊ सुपर जायंट्स टीम:

    केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, अरशद खान, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह चरक, प्रेरक मांकड़, मयंक यादव, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक, मैट हेनरी, यश ठाकुर, देवदत्त पडिक्कल, शमर जोसेफ। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement