Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs SL: श्रीलंकाई गेंदबाज ने डेब्यू मैच में इंग्लैंड की धरती पर रचा इतिहास, बल्ले से तोड़ा 26 साल पुराना रिकॉर्ड

ENG vs SL: श्रीलंकाई गेंदबाज ने डेब्यू मैच में इंग्लैंड की धरती पर रचा इतिहास, बल्ले से तोड़ा 26 साल पुराना रिकॉर्ड

श्रीलंकाई गेंदबाज मिलन रत्नायके ने डेब्यू टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड की धरती पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंकाई गेंदबाज ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ते हुए 26 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Aug 21, 2024 21:33 IST, Updated : Aug 22, 2024 13:28 IST
Milan Rathnayake - India TV Hindi
Image Source : GETTY मिलन रत्नायके

ENG vs SL, 1st Test: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैनचेस्टर को ओल्ड ट्रैफर्ड में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के पहले ही दिन अपना डेब्यू मैच खेल रहे श्रीलंकाई गेंदबाज मिलन रत्नायके ने बल्ले से नया इतिहास रच दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका का आगाज बेहद खराब रहा। टीम के 7 बल्लेबाज 113 रन के भीतर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेब्यूटेंट गेंदबाज मिलन रत्नायके जिन्होंने अपने पहले ही मैच की पहली पारी में अर्धशतक जड़ते हुए कीर्तिमान रच दिया। 

डेब्यू टेस्ट में गेंदबाज का कमाल

मिलन रत्नायके ने कप्तान धनंजय डी सिल्वा के साथ मिलकर पारी को संभाला और 175 रनों के पार ले गए। लंका के स्कोर में अभी एक रन ही जुड़ा था कि कप्तान शोएब बशीर का शिकार बन गए। लंका के 8 बल्लेबाज आउट होने के बावजूद मिलन रत्नायके ने संभलकर खेलते हुए चायतक अपनी टीम का स्कोर 178/8 रनों तक पहुंचाया। इसके बाद भी वह लगातार रन बटोरते रहे और फिर 96 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 

मिलन रत्नायके का ये अर्धशतक कई मायनों में खास है। उन्होंने न केवल अपनी टीम को मुश्किल स्थिति में संभाला बल्कि सूझबूझ का परिचय देते हुए अर्धशतक जड़ा। उनकी शानदार बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 59वें ओवर की आखिरी गेंद पर शोएब बशीर जैसे स्पिनर को छक्का जड़ते हुए डेब्यू मैच में अपना पहला पचासा ठोका। इस छक्के के साथ ही श्रीलंका का स्कोर भी 200 के पार चला गया।

26 साल पुराना रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

मिलन रत्नायके अब श्रीलंका के लिए टेस्ट में नंबर 9 या उससे कम नंबर पर बैटिंग करते हुए टेस्ट डेब्यू में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 26 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड असंगा परेरा के नाम था जिन्होंने साल 1998 में ओवल में इंग्लैंड के ही खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 43 रनों की अहम पारी खेली थी। 

मैच का हाल

श्रीलंका की टीम पहली पारी में 236 रनों पर सिमट गई। मिलन रत्नायके 135 गेंदों पर 72 रन बनाकर शोएब बशीर का शिकार बने। उन्होंने विश्वा फर्नांडो के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की जोकि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। लंका के लिए कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर और क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट अपनी झोली में डाले। 

टेस्ट डेब्यू में नंबर 9 पर बैटिंग करते हुए सबसे बड़ा स्कोर

  • 72 - मिलन रत्नायके (श्रीलंका) बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2024
  • 71 - बलविंदर सिंह संधू (भारत) बनाम पाकिस्तान, हैदराबाद (सिंध), 1983
  • 59 - मोंडे ज़ोंडेकी (साउथ अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 2003
  • 56* - विल्फ फर्ग्यूसन (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 1948

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement