
IPL 2025 में इस वक्त राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में एमएस धोनी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ तीन भारतीय प्लेयर ही कर पाए हैं। दरअसल एमएस धोनी ने इस मैच में जैसे ही अपनी पारी का पहला छक्का लगाया उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 350 छक्के पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह चौथे भारतीय बने हैं। इससे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने ये कारनामा किया है।
रोहित-विराट वाले क्लब में हुई एमएस धोनी की एंट्री
टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो वहां रोहित शर्मा टॉप पर हैं। उन्होंने अब तक 459 मैचों में 542 छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है। विराट ने अपने टी-20 करियर में कुल 410 मैच खेले हैं जहां उन्होंने अब तक 434 छक्के लगाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने अब तक 321 टी-20 मैचों में 368 छक्के लगाए हैं और वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। एमएस धोनी ने 404 टी-20 मैचों में इस उपलब्धि को हासिल करके लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। पांचवें नंबर पर संजू सैमसन का नाम है। उन्होंने अब तक 303 मैचों में 348 छक्के लगाए हैं। वो भी आज 350 सिक्स लगाने की उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
आईपीएल 2025 में कुछ ऐसा रहा एमएस धोनी का प्रदर्शन
IPL 2025 के शुरू होने से पहले एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया था। बीच सीजन में जब रुतुराज गायकवाड़ चोटिल हुए तब एमएस को चेन्नई का कप्तान बनाया गया। कप्तान बनने के बाद भी धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की किस्मत को बदल नहीं पाए और उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। इस सीजन में धोनी के बैटिंग आंकड़ों की बात करें तो वहां उन्होंने अब तक 13 मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से कुल 182 रन निकले हैं। उन्होंने ज्यादातर मैचों में इस सीजन लोअर ऑर्डर में बैटिंग की है, जिसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई। कुछ मौकों पर उन्होंने अच्छी पारियां खेली लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके।