Friday, July 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दो शतक लगाकर रचा था इतिहास, अब कप्तानी छोड़ने के फिराक में है ये खिलाड़ी

दो शतक लगाकर रचा था इतिहास, अब कप्तानी छोड़ने के फिराक में है ये खिलाड़ी

श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नजमुल हसन शान्तो ने दोनों पारियों में शतक लगाया था। ये टेस्ट मैच अंत में ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jun 23, 2025 9:36 IST, Updated : Jun 23, 2025 9:58 IST
Najmul Hossain
Image Source : GETTY नजमुल हसन शांतो

बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस बीच बांग्लादेश टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट की माने तो श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद नजमुल हसन शान्तो बांग्लादेश की टेस्ट कप्तानी छोड़ सकते हैं। आपको बता दें कि शान्तो ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था। वह टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले बांग्लादेशी कप्तान बने थे।

एक करीबी सूत्र ने क्रिकबज के हवाले से कहा कि हाल के दिनों में उनके साथ जो कुछ भी हुआ, उसके बाद शान्तो अपने फैसले पर अडिग है। नजमुल को करीब से जानने वाले एक सूत्र ने कहा कि मुझे लगता है कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वह टेस्ट कप्तान के तौर पर नहीं खेलेंगे। नाम न बताने की शर्त पर सूत्र ने कहा मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं और जहां तक ​​मेरी समझ है, वह अपने साथ हो रही हर चीज से खुश नहीं हैं।

नजमुल हसन शान्तो को वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया था

नजमुल हसन शान्तो को हाल ही में बांग्लादेश की वनडे टीम के कप्तानी से हटा दिया गया था। बोर्ड और मैनेजमेंट के इस फैसले से कई लोग हैरान हुए थे। शुरुआत में शान्तो तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ना चाहते थे। लेकिन उस वक्त बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फारूख अहमद ने उनसे वनडे और टेस्ट में कप्तान बने रहने और सिर्फ T20I कप्तानी से हटने के लिए कहा था जिससे वह अपनी बल्लेबाजी कर अधिक फोकस कर सकें।

मेहदी हसन मिराज हैं बांग्लादेश के वनडे कप्तान

कुछ दिनों बाद ही BCB ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए शान्तो को हटाकर मेहदी हसन मिराज को अगले 12 महीने के लिए वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया। इस फैसले से शान्तो सहित सभी लोग हैरान हुए। आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

इंटरनेशनल क्रिकेट में शान्तो के आंकड़े

नजमुल हसन शान्तो के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक बांग्लादेश के लिए 36 टेस्ट, 49 वनडे और 50 टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके बल्ले से 2162, वनडे में 1565 और टी-20 इंटरनेशनल में 987 रन निकले हैं।

यह भी पढ़ें

भारतीय बल्लेबाजों को चौथे दिन बनाने होंगे 300 से ज्यादा रन, हेडिंग्ले में चेज हो चुका इतना बड़ा टारगेट

अंपायर ने नहीं मानी बात तो भड़के ऋषभ पंत, गुस्से में भारतीय खिलाड़ी ने कर दी ऐसी हरकत

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement