
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है और उसकी कुल बढ़त 96 रनों की हो चुकी है। अब मैच के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों की निगाहें इस बढ़त को 300 से पार ले जाने पर होंगी। ताकि पांचवें दिन इंग्लैंड टारगेट चेज नहीं कर पाए और उसे जीत मिल सके।
हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया के नाम है चेज करने का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
लीड्स के हेडिंग्ले के मैदान पर सबसे सफल रन चेज करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ 404 रनों का टारगेट चेज किया था। वहीं इंग्लैंड की टीम ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 362 रनों का टारगेट हासिल किया था। इस मैदान पर अभी तक सिर्फ चार बार ही टेस्ट क्रिकेट में 300 से ज्यादा का टारगेट चेज हो पाया है।
भारतीय टीम के पास है 96 रनों की कुल बढ़त
ऐसे में अगर टीम इंडिया को जीत की उम्मीद रखनी है, तो उसे हर हाल में इंग्लैंड को जीतने के लिए 300 से ज्यादा का टारगेट देना होगा। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक दो विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं और उसके पास 6 रनों की बढ़त पहले से ही है। अभी भारत के लिए क्रीज पर केएल राहुल (47 रन) और शुभमन गिल (6 रन) मौजूद हैं। इन दोनों प्लेयर्स से भारत को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। इसके अलावा करुण नायर, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को भी रन बनाने की जिम्मेदारी लेनी है। तभी भारतीय टीम का काम आसान हो सकेगा।
जसप्रीत बुमराह ने हासिल किए थे पांच विकेट
इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और वह सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने पांच विकेट हासिल किए। इसी के साथ वह सेना देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई बॉलर बन गए। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में दो विकेट गए। मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाए। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 465 रन बनाए। जबकि टीम इंडिया ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 6 रनों की मामूली बढ़त मिली।