Monday, June 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अंपायर ने नहीं मानी बात तो भड़के ऋषभ पंत, गुस्से में भारतीय खिलाड़ी ने कर दी ऐसी हरकत

अंपायर ने नहीं मानी बात तो भड़के ऋषभ पंत, गुस्से में भारतीय खिलाड़ी ने कर दी ऐसी हरकत

ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक लगाया। उन्होंने 134 रनों की पारी खेली। बल्लेबाजी के बाद उन्होंने विकेटकीपिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jun 23, 2025 8:19 IST, Updated : Jun 23, 2025 8:25 IST
Rishabh Pant
Image Source : GETTY ऋषभ पंत

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अब तक दमदार खेल दिखाया है। पहली पारी में उन्होंने शतक लगाया, वहीं विकेटकीपिंग के दौरान भी उन्होंने 2 कैच लपके। इस मैच के दौरान पंत से एक बड़ी गलती हो गई। लीड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन वह गेंद बदलने के लिए ऑन फिल्ड अंपायर पॉल रायफल के साथ बहस करते हुए दिखे। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ऋषभ पंत ने गुस्से में कर दी ऐसी हरकत

यह सब कुछ इंग्लैंड की पारी के 60वें ओवर में हुआ। उस ओवर में ऋषभ पंत ने अंपायर पॉल रायफल से गेंद को चेक करने के लिए कहा। अंपायर ने बॉल को चेक करने के लिए गेज का इस्तेमाल किया और गेंद आसानी से गेज से पास हो गई। हालांकि पंत इससे खुश नहीं थे और उन्होंने फिर से अंपायर से चेक करने के लिए कहा। इस बार अंपायर ने गेंद को चेक करने से मना कर दिया, जिससे पंत काफी गुस्सा हो गए और उन्होंने गेंद को जमीन पर फेंक दिया। पंत की इस हरकत को देख फैंस हैरान रह गए। स्टेडियम में मौजूद इंग्लिश फैंस ने पंत के लिए हूटिंग भी की। पंत से पहले भी कई भारतीय खिलाड़ी गेंद को बदलने की मांग कर चुके थे।

रवि शास्त्री ने की भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना

ऋषभ पंत और भारतीय खिलाड़ियों का बार-बार अंपायर के पास जाना किसी को पसंद नहीं आया। उस वक्त कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने भी इसकी आलोचना की। उन्होंने कहा कि अंपायर के पास बार-बार जाना सही नहीं है। शुभमन गिल को अपने प्लेयर्स से कहना चाहिए कि 4-5 ओवर तक इंतजार करें, फिर जाएं। इससे अंपायर और भी चिढ़ जाएंगे।

शतक लगाने से चूके हैरी ब्रूक

मुकाबले की बात करें तो तीसरे दिन की शुरुआत ओली पोप के विकेट के साथ हुई। पोप 106 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद हैरी ब्रूक ने 99 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की पूरी टीम 465 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ें

भारतीय टीम के लिए बोझ बना ये बॉलर! टेस्ट की एक पारी में लुटा डाले 100+ रन; टूटा 11 साल पुराना रिकॉर्ड

ENG vs IND: 'मेरे नाम से दर्शकों की संख्या बढ़ती है', जसप्रीत बुमराह ने अपने बयान से मचाई सनसनी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement