
इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले लीड्स में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए। बुमराह के अलावा कोई और भारतीय गेंदबाज इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। इसी वजह से भारत के 471 रन के जवाब में इंग्लैंड ने भी पहली पारी में 465 रन बना डाले। इस बीच लीड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने आलोचकों के लिए ऐसा कुछ कहा जो इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है।
जसप्रीत बुमराह ने अपने आलोचकों को दिया करारा जवाब
दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद कई लोगों ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सवाल उठाए। ये बात इस भारतीय गेंदबाज को रास नहीं आई। इसको लेकर जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह इस पर नियंत्रण नहीं कर सकते हैं कि लोग उनके बारे में क्या लिखते हैं। न ही वह लोगों को यह सिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे उनके बारे में क्या लिखें और क्या न लिखें। हर कोई जो चाहे लिखने के लिए स्वतंत्र है। वह समझते हैं कि हमारे देश में क्रिकेट बहुत लोकप्रिय है। उनके नाम से हेडलाइन बनाने से दर्शकों की संख्या बढ़ जाती है। लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 साल बिता दिए- जसप्रीत बुमराह
बुमराह ने आगे कहा कि वह हमेशा से भारत के लिए खेलना चाहते थे। उन्होंने अपने विश्वास पर भारत के लिए खेला। उन्होंने अपने विश्वास पर हर फॉर्मेट में खेला है। उन्होंने हमेशा लोगों से ना ही सुना है। पहले लोगों ने उनसे कहा कि तुम नहीं खेल पाओगे, फिर उन्होंने कहा कि तुम केवल छह महीने ही खेल पाओगे, फिर उन्होंने कहा कि तुम केवल आठ महीने ही खेल पाओगे, और इस तरह बुमराह ने ये सब सुनते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 साल बिता दिए। वह 12-13 साल से आईपीएल खेल रहे हैं। बुमराह ने कहा कि जब तक भगवान ने लिखा है तब तक वह खेलते रहेंगे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के आंकड़े
जसप्रीत बुमराह ने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। 2018 में उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया। देखते ही देखते वह भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने अब तक 45 टेस्ट, 89 वनडे और 70 T20I मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 205 विकेट, वनडे में 149 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 89 विकेट चटकाए हैं।