Monday, June 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय टीम के लिए बोझ बना ये बॉलर! टेस्ट की एक पारी में लुटा डाले 100+ रन; टूटा 11 साल पुराना रिकॉर्ड

भारतीय टीम के लिए बोझ बना ये बॉलर! टेस्ट की एक पारी में लुटा डाले 100+ रन; टूटा 11 साल पुराना रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी के गेंदबाज बेसर साबित हुए और खास कमाल नहीं दिखा पाए।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 23, 2025 7:31 IST, Updated : Jun 23, 2025 7:34 IST
prasidh krishna
Image Source : GETTY प्रसिद्ध कृष्णा

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 471 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड की टीम 465 रनों पर सिमट गई। भारत के जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हासिल किए और उन्होंने अच्छी बॉलिंग का नमूना पेश किया। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा अपनी बॉलिंग से प्रभाव छोड़ने में नाकाम साबित हुए। उनके खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बहुत ही आसानी से रन बनाए।

वरुण आरोन का रिकॉर्ड तोड़ा

इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट जरूर हासिल किए, लेकिन उन्होंने खूब रन भी लुटाए। वह अंग्रेज बल्लेबाजों के लिए आसान शिकार बन गए। उन्होंने 20 ओवर्स में कुल 128 रन लुटाए। इस दौरान उनकी इकॉनोमी 6.40 रही। इसी के साथ वह भारत के लिए एक टेस्ट पारी में कम से कम 120 गेंदें फेंकने के दौरान सबसे खराब इकॉनोमी वाले बॉलर बन गए हैं। उन्होंने वरुण आरोन का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। वरुण ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 23 ओवर फेंकते हुए कुल 136 रन लुटाए थे। इस दौरान उनकी इकॉनोमी 5.91 रही थी।

ओली पोप ने लगाया शतक

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 465 रन बनाए थे और इसी तरह से टीम इंडिया को 6 रनों की मामूली बढ़त मिल गई। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने शतक लगाया और 106 रनों की पारी खेली। वहीं हैरी ब्रूक ने 99 रनों का योगदान दिया। बेन डकेट ने 62 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही इंग्लैंड की टीम भारत के स्कोर के करीब पहुंच पाई। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हासिल किए। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट हासिल किए। दो विकेट मोहम्मद सिराज के खाते में गए।

भारत के लिए तीन बल्लेबाजों ने लगाए शतक

भारत के लिए यशस्वी जायसवाल (101 रन), ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने शतक लगाए। कप्तान गिल ने सबसे ज्यादा 147 रन बनाए। पंत ने 134 रनों की पारी खेली। इन बल्लेबाजों के अलावा बाकी के खिलाड़ी अच्छा करने में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। भारत ने 471 रन बनाए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement