
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज से पहले न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। केन विलियमसन इंग्लैंड में एक बड़ी टीम से जु़ड़ गए हैं। केन विलियमसन ने मिडिलसेक्स टीम के साथ दो साल का करार किया है। वह लंदन स्थित क्लब के लिए T20 ब्लास्ट और काउंटी चैंपियनशिप में खेलते नजर आएंगे। केन का 2011-12 के बीच ग्लूस्टरशायर और 2013-2018 के बीच यॉर्कशायर के लिए खेलने के बाद उनका ये तीसरा काउंटी कार्यकाल होगा।
विलियमसन T20 ब्लास्ट के दौरान मिडिलसेक्स के लिए 14 ग्रुप स्टेज मैचों में से कम से कम 10 के लिए उपलब्ध रहेंगे और सीजन के दूसरे हिस्से में कम से कम पांच काउंटी चैंपियनशिप मैच खेलेंगे। इससे पहले, विलियमसन मई से सितंबर के अंत तक द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट के लिए भी खेलेंगे। बता दें, मिडिलसेक्स साल 2024 में काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन टू में तीसरे स्थान पर रहा था।
काउंटी खेलने के लिए बेताब केन
विलियमसन ने मिडिलसेक्स के साथ करार करने पर खुशी जताई और क्लब की समृद्ध विरासत की जमकर तारीफ की। वह इंग्लैंड में कई सालों के बाद काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक हैं। टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले विलियमसन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अतीत में थोड़ा काउंटी क्रिकेट खेला है लेकिन पिछले कई सालों से नहीं खेला है इसलिए जब मिडिलसेक्स के साथ यह अवसर आया तो यह वास्तव में रोमांचक संभावना नजर आई। उन्होंने कहा कि मिडिलसेक्स के लिए खेलना वास्तव में रोमांचक है और वास्तव में टीम का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक है। क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में खेलना, जो उनके पसंदीदा मैदानों में से एक है, कुछ ऐसा है जिसका वह इंतजार कर रहे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में भरेंगे हुंकार
केन विलियमसन फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में जुटे हैं। न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में मेजबान पाकिस्तान का सामना करेगी। ये मुकाबला 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा। हाल ही में खेले गई ट्राई नेशन सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 2 बार पटखनी दी थी। केन विलियमसन ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने एक नाबाद शतक और अर्धशतक जड़ा था। अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कोशिश मेजबान पाकिस्तान को लगातार तीसरे मैच में हराने पर होगी।
यह भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी में बजेगा हार्दिक पांड्या का डंका? ध्वस्त कर सकते हैं दादा का वर्ल्ड रिकॉर्ड
IPL 2025 Schedule: 13 वेन्यू, 65 दिन, 74 मैच..IPL में 10 साल बाद पहली बार होगा ऐसा, जानें सब कुछ