Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

India vs Northamptonshire LIVE STREAMING: दिनेश कार्तिक-हुड्डा आज फिर से होंगे मैदान में, कब, कहां और कैसे देखें लाइव

भारत और नॉर्थम्पटनशायर के बीच आज खेला जाएगा दूसरा वॉर्म-अप मैच।

Rajeev Rai Written By: Rajeev Rai @@Rajeev_Bharat
Updated on: July 03, 2022 18:02 IST
India vs Northamptonshire, India t20 warm up match- India TV Hindi
Image Source : TWITTER India vs Northamptonshire

Highlights

  • भारत और नॉर्थम्पटनशायर के बीच होगा दूसरा वॉर्म-अप मैच
  • पहले मैच में टीम इंडिया ने डर्बीशर को हराया था

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच का खेल जारी है। लेकिन टीम इंडिया इस बीच टी20 सीरीज की तैयारियों में भी जोर-शोर से लगी है। पहले टी20 वॉर्म-अप मैच में डर्बीशायर के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया की नजर नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच पर है। पहलै मैच में दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी और दूसरे मैच भी कमान उन्हीं के हाथों में रहने की पूरी उम्मीद है। क्योंकि हार्दिक को आयरलैंड सीरीज के बाद वार्म-अप मैच में आराम दिया गया है।  

भारतीय टीम ने पहले वार्म-अप मैच में आसान जीत दर्ज की थी जिसके बाद उसके हौंसले बुलंद हैं। पहले वार्म-अप मैच में दीपक हुड्डा ने एक बार फिर से शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी और 59 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप और उमरान ने दो-दो विकेट झटके थे। टीम इंडिया अपनी जीत की लय को बरकरार रखता हुए आखिरी अभ्यास मैच भी जीतना चाहेगी। आइए जानते हैं मैच के लाइव प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट से जुड़ी सारी अहम जानकारी...

कब खेला जाएगा भारत और नॉर्थम्पटनशायर के बीच दूसरा और आखिरी वॉर्म-अप मैच?

भारत और नॉर्थम्पटनशायर के बीच दूसरा और आखिरी वॉर्म-अप मैच आज यानी रविवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?

भारत और नॉर्थम्पटनशायर के बीच दूसरा वॉर्म-अप मैच नॉर्थम्पटन के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा आखिरी टेस्ट मैच?

दोनों टीमों के बीच टॉस भारतीय समयानुसार शाम के 6:30 बजे होगा जबकि पहली गेंद शाम के 7:00 बजे डाली जाएगी।

कहां देख सकते हैं मैच?

यह मैच टीवी पर प्रसारित नहीं होगा लेकिन है। लेकिन इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग नॉर्थम्पटनशायर क्रिकेट क्लब के यूट्यूब चैनल पर देखी जा सकती है।

दोनों टीमें:

नॉर्थम्पटनशायर: 

जोश कॉब (कप्तान), गैरेथ बर्ग, नाथन बक, बेन कुरेन, एमिलियो गे, ब्रैंडन ग्लोवर, फ्रेडी हेल्ड्रेच, मैथ्यू केली, रॉब केओग, साइमन केरिगन, लुईस मैकमैनस (डब्ल्यूके), ल्यूक प्रॉक्टर, जेम्स सेल्स, बेन सैंडरसन। टॉम टेलर, चार्ली थर्स्टन, रिचर्ड वास्कोनसेलोस, ग्रीम व्हाइट, जैक व्हाइट, सैफ ज़ैब

भारत: 
दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement