Thursday, May 16, 2024
Advertisement

PAK vs NZ : पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव की बयार, पहली बार घर पर टेस्ट खेल रहा पूर्व कप्तान

PAK vs NZ : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से शुरू हो गया है। इस मैच से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में कुछ बदलाव भी किए गए हैं।

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: December 26, 2022 12:18 IST
Sarfaraz Ahmed- India TV Hindi
Image Source : GETTY Sarfaraz Ahmed

PAK vs NZ Test Series : पाकिस्तान क्रिकेट में इस वक्त बदलाव की बयार बह रही है। इंग्लैंड के हाथों मिली लगातार तीन टेस्ट मैचों की हार के बाद पूरे पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप का सा माहौल बना हुआ है। पीसीबी चीफ से लेकर सेलेक्शन कमेटी तक में बदलाव की बातें सामने आ रही हैं। इस बीच पाकिस्तान टीम का मुकाबला अब न्यूजीलैंड से शुरू हो गया है। न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान में है और दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट आज से शुरू हो गया है। पाकिस्तान की टीम में पहले टेस्ट के लिए काफी सारे बदलाव दिख रहे हैं, लेकिन अब कप्तान बाबर आजम को एक पूर्व कप्तान की याद आई है। पकिस्तान का पूर्व कप्तान आज पाकिस्तान में पहली बार टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरा है। 

Sarfaraz Ahmed

Image Source : GETTY IMAGES
Sarfaraz Ahmed

सरफराज खान का 50वां टेस्ट, पहली बार घर पर खेल रहे टेस्ट मैच 

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से खेला जा रहा है। इस मैच की प्लेइंग इलेवन में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को भी शामिल किया गया है। हालांकि इससे पहले सरफराज खान 49 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है, जब वे अपनी जमीन पर टेस्ट खेल रहे हैं। वैसे आज सरफराज का 50 टेस्ट मैच पाकिस्तान के लिए है। इस मैच में विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को बाहर बिठाया गया है। माना जा रहा है कि सरफराज की टीम में वापसी पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से चल रहे बदलाव के कारण हुई है। अब पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतरिम सेलेक्शन कमेटी भी बना दी है, जिसका मुखिया पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को बनाया गया है। सरफराज करीब तीन साल बाद पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, देखना दिलचस्प होगा कि वे अपनी टीम के लिए इस मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

तीन साल से भी ज्यादा वक्त के बाद सरफराज अहमद की पाकिस्तान में वापसी 
सरफराज खान के करियर की बात करें तो उन्होंने अपना पहला टेस्ट साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में खेला था। इसके बाद वे लगातार पाकिस्तान के लिए खेलते रहे। उन्होंने इस मैच से पहले अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2019 की जनवरी में जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद जैसे उन्हें भुला ही दिया गया। ये वही वक्त था जब मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के लिए लगातार टेस्ट खेल रहे थे। कई बार तो ऐसा भी हुआ कि सरफराज अहमद को टीम में शामिल किया जाता था, लेकिन प्लेइंग इलेवन में वे जगह नहीं बना पा रहे थे। टीम के साथ साथ घुमना, लेकिन खेल ना पाना सरफराज के लिए काफी मुश्किल भरा था। लेकिन अब वे अपना 50 वां टेस्ट खेल रहे हैं और अपनी ही जमीन पर पहली बार खेलने का मौका उन्हें मिला है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement