Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत से 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम भारत के सामने टिक नहीं पाई। फाइनल सहित उसने भारत से टूर्नामेंट में कुल तीन मुकाबले हारे। अब भारतीय टीम से पिटने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अपने देश लौट गई है और वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस टेस्ट सीरीज में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे सीनियर प्लेयर्स भी खेलते हुए दिखाई देंगे।
12 अक्टूबर से लाहौर में पहला टेस्ट मुकाबला
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला 12 से 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। यह मैच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 20 से 24 अक्टूबर 2025 तक रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। ये दोनों ही टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र का हिस्सा हैं। इसी वजह से पाकिस्तानी टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तानी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी।
शान मसूद हैं पाकिस्तानी टेस्ट टीम के कप्तान
पाकिस्तानी टेस्ट टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी शान मसूद को मिली है। इसके अलावा बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को भी मौका मिला है। टीम में स्पिनर नोमान अली और साजिद खान को भी जगह दी गई है। इन दोनों प्लेयर्स ने पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के लिए दमदार प्रदर्शन किया है और टीम में अहम भूमिका निभाई है।
सलमान अली आगा को भी मिला मौका
टी20 एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी करने वाले सलमान अली आगा को भी चांस मिला है। वहीं हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी को भी बरकरार रखा गया है। ऐसे में अब पाकिस्तानी टीम टी20 एशिया कप 2025 में मिली हार को पीछे छोड़ना चाहेगी और एक नई शुरुआत करना चाहेगी।
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:
12-16 अक्टूबर – पहला टेस्ट, लाहौर
20-24 अक्टूबर – दूसरा टेस्ट, रावलपिंडी
यह भी पढ़ें:
बड़ा ऐलान! छोटी हो गई अहम सीरीज, अब अगले साल खेले जाएंगे कुल इतने मैच
'पाकिस्तानी PM का 25 लाख का दिया चेक हुआ था बाउंस', पूर्व स्पिनर ने किया बड़ा खुलासा