Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Olympics 2028 में कहां खेले जाएंगे क्रिकेट के मुकाबले? वेन्यू को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी

Olympics 2028 में कहां खेले जाएंगे क्रिकेट के मुकाबले? वेन्यू को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी

ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी होने जा रही। साउथ कैलिफोर्निया के पामोना में 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक के क्रिकेट के मुकाबले खेले जाएंगे।

Written By: Hitesh Jha
Published : Apr 16, 2025 01:50 pm IST, Updated : Apr 16, 2025 06:28 pm IST
Team India- India TV Hindi
Image Source : GETTY टीम इंडिया

ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। 2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया, जिसके लिए वेन्यू का ऐलान भी कर दिया गया है। ICC ने मंगलवार को ऐलान किया कि अमेरिका के सदर्न कैलिफोर्निया के पोमोना शहर में खास तौर पर बनाए गए अस्थायी मैदान में सभी मुकाबले खेले जाएंगे। यह वेन्यू लॉस एंजिल्स से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है। फेयरप्लेक्स नाम से मशहूर 500 एकड़ में फैला हुआ यह एरिया 1922 से लॉस एंजिल्स काउंटी फेयर की मेजबानी कर रहा है।

2028 ओलंपिक में छह टीमें लेंगी हिस्सा

पिछली बार क्रिकेट को ओलंपिक में 1900 में शामिल किया गया था, जहां ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच मुकाबला हुआ था। इस बार ओलंपिक में क्रिकेट के सभी मुकाबले टी-20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। इसमें मेंस और वुमेंस कैटेगरी में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे। कुल 90 खिलाड़ी ओलंपिक का हिस्सा बनेंगे।

2028 ओलंपिक के लिए वेन्यू का ऐलान करते हुए ICC के चेयरमैन जय शाह ने कहा कि वह ओलंपिक 2028 के लिए क्रिकेट वेन्यू की घोषणा का स्वागत करते हैं। यह क्रिकेट को ग्लोबल स्टेज पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

इस तरह से होगा सभी टीमों का क्वालिफिकेशन

ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के लिए सभी टीमों का क्वालिफिकेशन ICC रैंकिंग के जरिए होगा। ​अमेरिका इस ओलंपिक की मेजबानी करेगा इसलिए उन्हें डायरेक्ट एंट्री मिल सकती है। ICC टूर्नामेंट में होस्ट नेशन को सीधा प्रवेश मिलता है। इसके आलावा बाकी के पांच टीमों के लिए एक कट ऑफ तारीख तय की जाएगी। उस तारीख तक तक ICC की T20I रैंकिंग में जो भी टीम टॉप-5 में होगी वो सभी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। ऐसा ही नियम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी लागू हुआ था।

2028 ओलंपिक में क्रिकेट के अलावा चार और खेल को किया गया है शामिल

इससे पहले 2024 में खेले गए मेंस T20 वर्ल्ड कप में भी अमेरिका में कुछ अस्थायी स्टेडियम तैयार किए गए थे। न्यूयॉर्क का नसाउ क्रिकेट ग्राउंड जहां भारत-पाकिस्तान मुकाबला हुआ था, वो भी एक अस्थायी क्रिकेट ग्राउंड था जिसे सिर्फ टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों के लिए तैयार किया गया था। क्रिकेट LA28 में पांच नए खेलों में शामिल हुआ। इसमें बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश शामिल हैं। संभावना जताई जा रही है कि 2032 के ब्रिसबेन ओलंपिक में भी क्रिकेट को शामिल जाएगा।

कहां है पमोना, जहां ओलंपिक में खेले जाएंगे क्रिकेट मुकाबले 

पोमोना यूएस के कैलिफोर्निया का एक छोटा सा शहर है। इसकी आबादी इस वक्त करीब डेढ़ लाख की है। मौसम की बात करें तो यहां पर मार्च अप्रैल से लेकर सितंबर तक काफी गर्मी रहती है। जुलाई में जब ओलंपिक होगा, उस वक्त यहां करीब 45 डिग्री सेल्सियसस के आसपास तापमान रहता है। पोमोना लांस एंजिल्स से करीब 50 किलोमीटर दूर है। बताया जाता है कि इस शहर के जिस स्टेडियम पर ​क्रिकेट मैच खेले जाएंगे, वहां अभी मेला लगता है। हालांकि अभी ओलंपिक में वक्त है, इसलिए वहां पर क्रिकेट स्टेडियम को तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें

KKR के नाम जुड़ गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, 16 साल के बाद देखना पड़ा ऐसा खराब दिन

संजू सैमसन के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में एमएस धोनी को छोड़ सकते हैं पीछे

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement