Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रविचंद्रन अश्विन ने अकेले एक मैच में बना दिए इतने रन, टीम के बाकी 7 बल्लेबाजों ने मिलकर भी नहीं बनाए

रविचंद्रन अश्विन ने अकेले एक मैच में बना दिए इतने रन, टीम के बाकी 7 बल्लेबाजों ने मिलकर भी नहीं बनाए

रविचंद्रन अश्विन इस समय तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 में खेल रहे हैं। उनकी टीम डिंडिगुल ड्रैगंस को चेपॉक सुपर गिल्लीस को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस मैच में अश्विन ने दमदार बल्लेबाजी की है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jul 16, 2024 7:04 IST, Updated : Jul 16, 2024 7:04 IST
Ravichandran Aswin- India TV Hindi
Image Source : TWITTER FANCODE Ravichandran Aswin

Ravinchandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनकी कैरम बॉल को खेलना किसी भी बल्लेबाज के आसान नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पर 500 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपनी बैटिंग के दम पर टीम को कई मैच जिताए। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 में दिखा। जब उन्होंने डिंडिगुल ड्रैगंस की तरफ से खेलते हुए दमदार बैटिंग की। लेकिन फिर भी उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी। 

रविचंद्रन अश्विन ने बनाए 45 रन 

TNPL 2024 के एक मैच में चेपॉक सुपर गिल्लीस ने रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली डिंडिगुल ड्रैंसस को 9 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए डिंडिगुल ड्रैगंस की टीम बारिश से प्रभावित मैच में 7 ओवर में 64 रन ही बना सकी। टीम के लिए अश्विन  और शिवम सिंह ओपनिंग करने उतरे। अश्विन ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए सिर्फ 20 गेंदों में ही 45 रन बना दिए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे। जबकि ओपनर शिवम सिंह अपना खाता तक नहीं खोल पाए। 

टीम के 7 बल्लेबाजों से ज्यादा रहे अश्विन के रन

इसके बाद भूपति कुमार और बाबा इंद्रजीत भी रन बनाने में विफल रहे और जीरो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विमल कुमार ने 12 रन, सुबोध भाटी ने 3 रन, शरत कुमार जीरो रन और एस दिनेश राज ने एक रन बनाया। इस तरह से रविचंद्रन अश्विन ने जितने रन बनाए। टीम के बाकी के 7 बल्लेबाज मिलकर भी उतने रन नहीं बना पाए। अश्विन ने जहां कुल 45 रन बनाए, तो टीम को बाकी 7 बल्लेबाज मिलाकर 16 रन बना पाए। 

चेपॉक सुपर गिल्लीस को मिली जीत

चेपॉक सुपर गिल्लीस को 65 रनों का टारगेट चेज करने में कोई परेशानी नहीं आई। टीम के लिए एन जगदीशन और बाबा अपराजित ने दमदार बैटिंग करते हुए जीत दिला दी। जगदीशन ने 32 रन और अपराजित ने 31 रन बनाए। ओपनर बल्लेबाज संतोष कुमार जरूर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए थे। लेकिन इसके बाद जगदीशन और बाबा अपराजित ने टीम को कई झटका नहीं लगने दिया। 

यह भी पढ़ें

CPL 2024 के लिए सभी टीमों ने किया अपने स्क्वाड का ऐलान, अमेरिका के इस खिलाड़ी को मिला मौका

एशिया कप 2024 में इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच, यहां देखें भारत शेड्यूल और स्क्वाड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement