Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट में ही इतिहास रच दिया, ऐसा कीर्तिमान बना दिया जो किसी ने भी ना सोचा होगा

रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट में ही इतिहास रच दिया, ऐसा कीर्तिमान बना दिया जो किसी ने भी ना सोचा होगा

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। जडेजा ने 3 बल्लेबाजों का शिकार किया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Feb 06, 2025 18:27 IST, Updated : Feb 06, 2025 23:35 IST
Ravindra jadeja
Image Source : GETTY रवींद्र जडेजा

IND vs ENG, 1st ODI: भारत और इंग्लैंड का नागपुर में आमना-सामना हो रहा है। दोनों टीमें पहला वनडे मैच खेल रही हैं। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। फिलिप साल्ट और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरूआत दी। 8 ओवर में ही 71 रन ठोक दिए। हालांकि इसके बाद अगले ही ओवर में फिलिप साल्ट रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। साल्ट के पवेलियन लौटने के अगले ही ओवर में हर्षित राणा ने 2 विकेट लेकर इंग्लैंड के टॉप आर्डर को तहस-नहस कर दिया। इसके बाद जो रूट और कप्तान जोस बटलर ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। जो रूट सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। रवींद्र जडेजा ने रूट को आउट किया।

जडेजा ने किए 3 बड़े शिकार 

रूट के आउट होने के बाद जोस बटलर ने एक छोर संभालते हुए अर्धशतक जड़ा लेकिन दूसरे छोर पर सहयोग नहीं मिल सका। नतीजा ये हुआ कि रूट प्रेशर में आ गए और स्पिनर अक्षर पटेल का शिकार हो गए। इस तरह इंग्लैंड की आधी टीम 170 रन के भीतर पवेलियन लौट गई। बटलर के अर्धशतक बनाने के बाद लियाम लिविंगस्टोन और ब्रायडन कार्स से टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन दोनों ही सस्ते में आउट हो गए। इस बीच जेकेब बेथेल अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे लेकिन फिर रवींद्र जडेजा को अपना विकेट दे बैठे। इंग्लैंड 220 रन पर अपने 8 विकेट खो चुका था और तब तक जडेजा अपनी झोली में 2 विकेट कर चुके थे। इसके बाद जडेजा ने आदिल रशीद के रुप में अपना तीसरा शिकार किया और इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया।

इंटरनेशनल क्रिकेट में हुआ बड़ा करिश्मा

दरअसल, आदिल रशीद को आउट करते ही जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए। इस तरह वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट हासिल करने वाले वह सिर्फ पांचवें भारतीय गेंदबाज बन गए। इससे पहले भारत की ओर से अनिल कुंबले, कपिल देव, हरभजन सिंह, आर अश्विन ने ही ये बड़ा कारनामा किया था। साथ ही जडेजा ने उन चुनिंदा ऑलराउंडरों के खास क्लब में भी जगह बना ली है, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 रन बनाने के अलावा 600 विकेट भी अपने नाम किए हैं।आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 रन और 600 विकेट लेने वाले दुनिया के महज छठे खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में शामिल जडेजा इकलौते स्पिनर हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 रन और 600 विकेट लेने वाले खिलाड़ी 

  • कपिल देव
  • वसीम अकरम
  • शॉन पोलक
  • डेनियल विटोरी
  • शाकिब अल हसन
  • रवीन्द्र जडेजा

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: डेब्यूटेंट जोड़ी का धमाका, हैरतअंगेज कैच पर मिला ODI का पहला विकेट, याद आए कपिल देव

IND vs ENG: हर्षित राणा ने वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर सका, नागपुर में कर दिया बड़ा करिश्मा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement