Monday, July 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गांगुली की बराबरी और कोहली-गावस्कर को पीछे करने का गोल्डन चांस, सिर्फ एक शतक से पंत करेंगे ऐसा कमाल

गांगुली की बराबरी और कोहली-गावस्कर को पीछे करने का गोल्डन चांस, सिर्फ एक शतक से पंत करेंगे ऐसा कमाल

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा। युवा प्लेयर्स से सजी टीम इंडिया की निगाहें जीत से शुरुआत करने पर होंगी।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 20, 2025 9:28 IST, Updated : Jun 20, 2025 9:28 IST
ऋषभ पंत
Image Source : GETTY ऋषभ पंत

Rishabh Pant: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद उनके युवा कंधों पर टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर का भार है। वह पहले भी इंग्लैंड में खेल चुके हैं। टीम मैनेजमेंट और फैंस को उनसे इंग्लैंड दौरे पर बड़ी पारी की आस होगी। वह भी उनकी उम्मीदों पर खरे उतरना चाहेंगे। अब पंत के पास सुनील गावस्कर और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को पीछे करने का मौका है।

ऋषभ पंत को सिर्फ एक शतक की जरूरत

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड की धरती पर अभी तक कुल 9 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उनके बल्ले से 556 रन निकले हैं। इसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं और इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 146 रन रहा है। अब आगामी टेस्ट सीरीज में अगर पंत एक शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली और सुनील गावस्कर को पीछे कर देंगे। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने इंग्लैंड में दो-दो टेस्ट शतक लगाए हैं।

गांगुली की बराबरी करने का चांस

इंग्लैंड में तीन टेस्ट शतक होते ही ऋषभ पंत दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली की बराबरी कर लेंगे। क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड में तीन टेस्ट शतक लगाए हैं। भारत की तरफ से इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक राहुल द्रविड़ ने लगाए हैं। उन्होंने 6 शतक जड़े हैं।

पंत टेस्ट क्रिकेट में लगा चुके 6 शतक

ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए साल 2018 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने इंडियन टीम के लिए 43 टेस्ट मैचों में कुल 2948 रन बनाए, जिसमें 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए। पंत ने विदेशी धरती पर हमेशा से ही अच्छा प्रदर्शन किया है और वह तेजी के साथ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं।

इंग्लैंड की धरती पर साल 2007 के बाद टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई भारतीय टीम

भारतीय टीम ने इंग्लैंड की धरती पर साल 2007 के बाद से ही टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, तब टीम इंडिया के कप्तान राहुल द्रविड़ कप्तान थे और उनकी कप्तानी में भारत ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी। इसके बाद भारत को 2011, 2014 और 2018 में हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं पिछली बार टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement