Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AFG: टीम इंडिया के इस स्टार के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, एक ही मैच में 3 बार की बल्लेबाजी

IND vs AFG: टीम इंडिया के इस स्टार के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, एक ही मैच में 3 बार की बल्लेबाजी

IND vs AFG 3rd T20I: टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को सीरीज के आखिरी मैच में दो सुपर ओवर खेले जाने के बाद हराया। इस मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने नाम अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ।

Written By: Mohid Khan
Published : Jan 18, 2024 0:40 IST, Updated : Jan 18, 2024 6:21 IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : BCCI एक ही मैच में 3 बार की बल्लेबाजी करने उतरा ये खिलाड़ी

IND vs AFG 3rd T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच का नतीजा दो सुपर ओवर खेलने के बाद निकला। ये इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला मौका था जब एक ही मैच में दो सुपर ओवर खेले गए। इस मैच के दौरान टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी ने अनोखे रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया। ये खिलाड़ी एक ही टी20 मैच में तीन बार बल्लेबाजी करने वाला पहला खिलाड़ी बना। 

इस स्टार खिलाड़ी ने एक ही मैच में 3 बार की बल्लेबाजी

इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे। टारगेट का चेज करते हुए अफगानिस्तान ने भी 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बना दिए। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पहला सुपर ओवर खेला गया जो बराबरी पर खत्म हुआ। फिर दोनों टीमों के बीच दूसरा सुपर ओवर खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी। खास बात ये रही है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इन तीनों मौकों पर बल्लेबाजी की। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने। 

रोहित शर्मा रहे टीम की जीत के हीरो 

रोहित शर्मा ने इस मैच में 69 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के जड़े। ये टी20I क्रिकेट में उनका 5वां शतक था। इसके बाद रोहित शर्मा ने पहले सुपर ओवर में 4 गेंदों पर 13 रन बनाए। वहीं, दूसरे सुपर ओवर में भी वह बल्लेबाजी करने उतरे। इस दौरान उन्होंने 3 गेंदों पर 11 रन बनाए। 

ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच 

पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट खोकर 16 रन बनाए थे। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने भी 16 रन ही बनाए। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक और सुपर ओवर खेला गया। इस बार टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और 11 रन बनाए। लेकिन इस बार अफगानिस्तान की टीम 1 रन ही बना सकी और उसने दोनों विकेट गंवा दिए, जिसके चलते ये मैच भारतीय टीम के नाम रहा। 

ये भी पढ़ें

IND vs AFG: रोहित शर्मा ने रोमांचक मैच में की एमएस धोनी की बराबरी, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने

Super Over: भारत-अफगानिस्तान मैच में दो बार क्यों खेला गया सुपर ओवर? काफी खास है ये नियम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement