Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 4 विकेट से हराया, क्वालीफायर-2 में बनाई जगह; SRH से होगा सामना

राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 4 विकेट से हराया, क्वालीफायर-2 में बनाई जगह; SRH से होगा सामना

RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आरसीबी को एलिमिनेटर मैच में 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार 45 रनों की पारी खेली।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 22, 2024 18:38 IST, Updated : May 23, 2024 1:22 IST
RCB vs RR- India TV Hindi
Image Source : PTI RCB vs RR

Rajasth Royals vs Royal Challengers Bengaluru Live: आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम को 173 रनों का टारगेट दिया, जिसे राजस्थान की टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग और यशस्वी जायसवाल ने अच्छा प्रदर्शन किया। 

RCB vs RR मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

 

Latest Cricket News

RCB vs RR Live

Auto Refresh
Refresh
  • 11:33 PM (IST) Posted by Govind Singh

    राजस्थान रॉयल्स के लिए इन बल्लेबाजों ने दिखाया दम

    राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल ने 45 रन, रियाग पराग ने 36 रन और शिमरोन हेटमायर ने 26 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही राजस्थान की टीम मैच जीतने में सफल रही। आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए। 

  • 11:27 PM (IST) Posted by Govind Singh

    राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट से जीता मैच

    राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आरसीबी की टीम को चार विकेट से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करते ही राजस्थान रॉयल्स ने क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है। जहां उसका सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से होगा। 

  • 11:19 PM (IST) Posted by Govind Singh

    सिराज ने एक ही ओवर में हासिल किए दो विकेट

    मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में रियान पराग और शिमरोन हेटमायर के विकेट हासिल कर लिए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने 18 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए हैं। 

  • 10:49 PM (IST) Posted by Govind Singh

    ध्रुव जुरेल हुए आउट

    ध्रुव जुरेल स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के थ्रो पर रन आउट हो गए हैं। उन्होंने मैच में 8 रन बनाए। इस तरह से राजस्थान के चार विकेट गिर गए हैं। 

  • 10:48 PM (IST) Posted by Govind Singh

    13 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर

    13 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं। ध्रुव जुरेल और रियान पराग क्रीज पर मौजूद हैं। 

  • 10:27 PM (IST) Posted by Govind Singh

    कप्तान संजू सैमसन हुए आउट

    राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन 13 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उनका विकेट कर्ण शर्मा ने हासिल किया है। 

  • 10:24 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    राजस्थान ने 81 के स्कोर पर गंवाया दूसरा विकेट

    राजस्थान रॉयल्स को आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में 81 के स्कोर पर दूसरा झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा है जो 45 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे।

  • 10:04 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    राजस्थान ने गंवाया पहला विकेट

    आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में 173 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम को 46 के स्कोर पर पहला झटका टॉम कोलहेर-कैडमोरे के रूप में लगा है जो 15 गेंदों में 20 रनों की पारी खेलने के बाद लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। आरसीबी ने 6 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए थे।

  • 9:46 PM (IST) Posted by Govind Singh

    2 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर

    राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 2 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और टॉम कैडमोर मौजूद हैं। 

  • 9:22 PM (IST) Posted by Govind Singh

    आरसीबी ने बनाए 172 रन

    आरसीबी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 172 रन बनाए हैं। टीम के लिए आखिरी गेंद पर कर्ण शर्मा आउट हुए हैं। टीम के लिए रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली है। 

  • 9:14 PM (IST) Posted by Govind Singh

    19वें ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर

    19वें ओवर में आवेश खान ने दो विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर को पवेलियन की राह दिखाई है। 19 ओवर के बाद आरसीबी की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं। 

  • 8:46 PM (IST) Posted by Govind Singh

    रजत पाटीदार लौटे पवेलियन

    रजत पाटीदार राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 34 रन बनाकर आउट हो गए। 

  • 8:44 PM (IST) Posted by Govind Singh

    14 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर

    14 ओवर के बाद आरसीबी की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रजत पाटीदार और महिपाल लोमरोर मौजूद हैं। 

  • 8:33 PM (IST) Posted by Govind Singh

    रविचंद्रन अश्विन ने एक ही ओवर में लिए दो विकेट

    रविचंद्रन अश्विन ने आरसीबी के खिलाफ मैच में एक ही ओवर में दो विकेट हासिल कर लिए हैं। उन्होंने लगातार गेंदों में कैमरून ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन की राह दिखाई है। 

  • 8:30 PM (IST) Posted by Govind Singh

    12 ओवर के बाद RCB का हाल

    12 ओवर के बाद आरसीबी की टीम ने 2 विकेट के नुकसान 95 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कैमरून ग्रीन 26 रन और रजत पाटीदार 15 रन बना लिए हैं। 

  • 8:28 PM (IST) Posted by Govind Singh

    10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर

    10 ओवर के बाद आरसीबी की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कैमरून ग्रीन 18 रन और रजत पाटीदार 5 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 8:11 PM (IST) Posted by Govind Singh

    विराट कोहली लौटे पवेलियन

    विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें युजवेंद्र चहल ने आउट किया है।

  • 8:09 PM (IST) Posted by Govind Singh

    6 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर

    आरसीबी की टीम ने 6 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। क्रीज पर विराट कोहली 30 रन और कैमरून ग्रीन 1 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 7:54 PM (IST) Posted by Govind Singh

    फाफ डु प्लेसिस हुए आउट

    आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उनका विकेट ट्रेंट बोल्ट ने हासिल किया है। 

  • 7:51 PM (IST) Posted by Govind Singh

    चार ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर

    चार ओवर के बाद आरसीबी की टीम ने बिना किसी नुकसान के 34 रन बना लिए हैं। क्रीज पर विराट कोहली 16 रन और फाफ डु प्लेसिस 18 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 7:11 PM (IST) Posted by Govind Singh

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इम्पैक्ट ऑप्शन:

     स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, हिमांशु शर्मा

     

  • 7:11 PM (IST) Posted by Govind Singh

    राजस्थान रॉयल्स के इम्पैक्ट ऑप्शन:

    शुभम दुबे, डोनोवन फरेरा, नांद्रे बर्गर, शिम्रोन हेटमायर, तनुश कोटियन

  • 7:10 PM (IST) Posted by Govind Singh

    राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन:

    यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

  • 7:10 PM (IST) Posted by Govind Singh

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन:

    विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन। 

  • 6:47 PM (IST) Posted by Govind Singh

    आईपीएल के प्लेऑफ में राजस्थान रॉयल्स का रिकॉर्ड

    राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल के प्लेऑफ में कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने चार में जीत हासिल की है। वहीं पांच मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। 

  • 6:44 PM (IST) Posted by Govind Singh

    प्लेऑफ में आरसीबी का रिकॉर्ड

    आरसीबी की टीम ने अभी तक आईपीएल के प्लेऑफ में कुल 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने सिर्फ पांच में ही जीत हासिल की है। वहीं 9 मुकाबलों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement