Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2022 के बाद सचिन तेंदुलकर ने बताई अपनी बेस्ट प्लेइंग 11, रोहित, विराट और धोनी को किया बाहर

IPL 2022 के बाद सचिन तेंदुलकर ने बताई अपनी बेस्ट प्लेइंग 11, रोहित, विराट और धोनी को किया बाहर

IPL 2022 में भारत के तीन दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी कुछ खास नहीं कर पाए। यही कारण रहा कि सचिन तेंदुलकर ने अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 में उन्हें नहीं रखा है।

Written by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : May 31, 2022 15:15 IST
एमएस धोनी, विराट कोहली,...- India TV Hindi
Image Source : IPL, TWITTER एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर

Highlights

  • सचिन तेंदुलकर ने IPL 2022 के बाद चुनी अपनी बेस्ट प्लेइंग 11
  • सचिन की टीम से रोहित, विराट और धोनी हुए बाहर
  • शिखर धवन और जोस बटलर बने सचिन की टीम के ओपनर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन खत्म हो चुका है और अब टूर्नामेंट के रिकॉर्ड, खिलाड़ियों का प्रदर्शन और टीमों के विश्लेषण पर चर्चा जोरों से हो रही है। कई पूर्व क्रिकेटर टूर्नामेंट के आधार पर अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 भी बता रहे हैं। इसी बीच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी अपने बेस्ट टीम बताई है। खास बात यह है कि सचिन की टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। 

गौरतलब है कि तीनों ही दिग्गज रोहित, विराट और धोनी इस टूर्नामेंट में खास कमाल नहीं कर पाए। विराट कोहली ने 16 मैचों में सिर्फ 341 रन बनाए जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा हिटमैन रोहित शर्मा के बल्ले से 14 मैचों में सिर्फ 268 रन निकले। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके एमएस धोनी 14 मैचों में सिर्फ 232 रन बना पाए। रोहित और धोनी की टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जहां आखिरी दो स्थानों पर रहीं। वहीं पूर्व कप्तान विराट की टीम टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही।

सचिन तेंदुलकर की बेस्ट-11 में किसे मिली जगह

सचिन तेंदुलकर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्हें अपनी बेस्ट 11 का खुलासा किया और बताया कि क्यों उन्होंने उस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया। सचिन ने ओपनिंग के लिए शिखर धवन और जोस बटलर को चुना है। जबकि नंबर 3 पर खेलने के लिए केएल राहुल और नंबर 4 के लिए हार्दिक पंड्या का नाम उन्होंने बताया है। इसके अलावा डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन और दिनेश कार्तिक भी उनकी टीम का हिस्स हैं।

IPL के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट पर BCCI का ध्यान; SA सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों को दिए ये निर्देश

गेंदबाजी में उन्होंने दो पेसर और दो स्पिनरों को टीम में जगह दी है। नंबर 8 के लिए सचिन ने राशिद को बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाने के लिए चुना है। इसके अलावा नंबर 9 पर उन्होंने मोहम्मद शमी को अपनी टीम में रखा है। शमी ने इस सीजन के पॉवरप्ले में शानदार गेंदबाजी की है। इसके अलावा 10 रन देकर पांच विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह सचिन की टीम में 10वें और पर्पल कैप होल्डर युजवेंद्र चहल 11वें नंबर पर मौजूद हैं।

यह है सचिन तेंदुलकर की प्लेइंग 11

  • नंबर 1- शिखर धवन (14 मैच, 460 रन, 3 अर्धशतक)
  • नंबर 2- जोस बटलर (17 मैच, 863 रन, 4 शतक, 4 अर्धशतक)
  • नंबर 3- केएल राहुल (15 मैच, 616 रन, 2 शतक, 4 अर्धशतक)
  • नंबर 4- हार्दिक पंड्या (15 मैच, 487 रन, 8 विकेट, 4 अर्धशतक)
  • नंबर 5- डेविड मिलर (16 मैच, 481 रन, 2 अर्धशतक)
  • नंबर 6- लियाम लिविंगस्टोन (14 मैच, 437 रन, 6 विकेट, 4 अर्धशतक)
  • नंबर 7- दिनेश कार्तिक (16 मैच, 330 रन, एक अर्धशतक)
  • नंबर 8- राशिद खान (16 मैच, 19 विकेट, 91 रन, बेस्ट- 24/4 और 40 रन)
  • नंबर 9- मोहम्मद शमी (16 मैच, 20 विकेट, बेस्ट- 25/3)
  • नंबर 10- जसप्रीत बुमराह (14 मैच, 15 विकेट, बेस्ट- 10/5)
  • नंबर 11- युजवेंद्र चहल (17 मैच, 27 विकेट, बेस्ट- 40/5)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement