SRH vs CSK: सनराइजर्स हैदराबाद ने CSK को हराया, 6 विकेट से जीता मैच
SRH vs CSK: सनराइजर्स हैदराबाद ने CSK को हराया, 6 विकेट से जीता मैच
SRH vs CSK: सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को SRH की टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया है।
Written By: Rishikesh Singh Published : Apr 05, 2024 18:33 IST, Updated : Apr 05, 2024 22:56 IST
SRH vs CSK: सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL 2024 का 18वां मुकाबला खेला गया। इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज सीएसके की यह लगातार दूसरी हार है। वहीं सनराइजर्स ने एक बार फिर से जीत के ट्रैक पर वापसी कर ली है। इस मुकाबले में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 166 रन बना टारगेट को चेज कर लिया।
सनरायजर्स हैदराबाद ने 18.1 ओवर में 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया है। एडन मारक्रम ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम में अपना योगदान दिया। अभिषेक शर्मा ने 37 रन और ट्रैविस हेड ने 31 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में सहयोग दिया।
Apr 05, 202410:44 PM (IST)Posted by Intern Khabar
हैदराबाद ने गंवाया अपना चौथा विकेट
हैदराबाद ने 16वे ओवर में शाहबाज अहमद का विकेट गंवा दिया है। हैदराबाद 17 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर खेल रही है।
Apr 05, 202410:30 PM (IST)Posted by Intern Khabar
हैदराबाद को लगा तीसरा झटका
हैदराबाद की टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं। एडन मारक्रम 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हैदराबाद 14 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर खेल रही है।
Apr 05, 202410:22 PM (IST)Posted by Intern Khabar
हैदराबाद के 13 ओवर हुए पूरे
हैदराबाद ने 13 ओवर के बाद 123 रन बना लिए हैं। शाहबाज 5 रन और मारक्रम 47 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Apr 05, 202410:16 PM (IST)Posted by Intern Khabar
11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर
हैदराबाद ने 11 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाकर खेल रही है। हैदराबाद को जीत के लिए 54 गेंदों में 54 रनों की जरूरत है।
Apr 05, 202410:06 PM (IST)Posted by Intern Khabar
हैदराबाद के आठ ओवर हुए पूरे
हैदराबाद ने 8 ओवर के बाद 98 रन बना लिए हैं। हेड और मारक्रम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 52 रन की साझेदारी बना ली है।
Apr 05, 20249:56 PM (IST)Posted by Intern Khabar
पावरप्ले के बाद हैदराबाद का हाल
हैदराबाद ने पावरप्ले के दौरान ही 78 रन बना लिए हैं। उन्हें अब जीत के लिए 84 गेंदों में 88 रनों की जरूरत है। मारक्रम 15 रन और हेड 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Apr 05, 20249:50 PM (IST)Posted by Intern Khabar
4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर
हैदराबाद 4 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 63 रन बनाकर खेल रही है। ट्रेविस हेड 15 रन और एडन मारक्रम 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Apr 05, 20249:43 PM (IST)Posted by Intern Khabar
सनराइजर्स का गिरा विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है। अभिषेक शर्मा 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। हैदराबाद 3 ओवर के बाद 47 रन बनाकर खेल रही है।
Apr 05, 20249:35 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
SRH की तेज शुरुआत
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ काफी तेज शुरुआत की है। SRH ने पहले दो ओवर में बिना विकेट खोए 35 रन बना लिए हैं।
Apr 05, 20249:14 PM (IST)Posted by Intern Khabar
चेन्नई ने दिया 166 रनों का लक्ष्य
चेन्नई ने सनरायजर्स हैदराबाद को 166 रनों का लक्ष्य दिया है। शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुँचाया। हैदराबाद थोड़ी देर बाद बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरेगी।
Apr 05, 20249:09 PM (IST)Posted by Intern Khabar
चेन्नई का गिरा पांचवा विकेट
चेन्नई ने अपना पांचवा विकेट खो दिया है। डेरिल मिचेल 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
Apr 05, 20248:59 PM (IST)Posted by Intern Khabar
चेन्नई 18 ओवर के बाद
चेन्नई ने 18 ओवर के बाद 152 रन बना लिए हैं। मिचेल 8 रन और जडेजा 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों बल्लेबाज 25 रनों की साझेदारी बनाकर खेल रहे हैं।
Apr 05, 20248:50 PM (IST)Posted by Intern Khabar
16 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का हाल
चेन्नई 16 ओवर के बाद 132 रन बनाकर खेल रही है। रविंद्र जडेजा 9 रन और डेरिल मिचेल 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Apr 05, 20248:47 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
मुश्किल में CSK
चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दो बड़े झटके लगे हैं। दो सेट बल्लेबाज शिवम दुबे और अजिंक्या रहाणे के आउट होने के कारण टीम मुश्किल में पड़ गई है। हालांकि सीएसके की बल्लेबाजी में काफी गहराई है। शिवम दुबे ने इस मैच में बनाए 45 रन, वहीं रहाणे ने बनाए 35 रन। सीएसके का स्कोर 127/4
Apr 05, 20248:28 PM (IST)Posted by Intern Khabar
चेन्नई ने 12 ओवर के बाद
चेन्नई ने 12 ओवर के बाद 105 रन बना लिए हैं। रहाणे 22 रन और शिवम 43 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Apr 05, 20248:20 PM (IST)Posted by Intern Khabar
चेन्नई सुपर किंग्स के 10 ओवर हुए पूरे
पहली पारी के 10 ओवर पूरे हो गए हैं। चेन्नई 10 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाकर खेल रही है। शिवम दुबे 28 रन और अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Apr 05, 20248:08 PM (IST)Posted by Intern Khabar
चेन्नई ने गंवाया दूसरा विकेट
चेन्नई का दूसरा विकेट भी गिर गया है। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। 8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 69 रन हो गया है।
Apr 05, 20247:59 PM (IST)Posted by Intern Khabar
पावरप्ले के बाद चेन्नई का हाल
चेन्नई ने पावरप्ले के दौरान 48 रन बना लिए हैं। चेन्नई 8.0 के रन रेट से खेल रही है। चेन्नई 6 ओवर के बाद 49 रन बनाकर खेल रही है।
Apr 05, 20247:55 PM (IST)Posted by Intern Khabar
5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर
चेन्नई ने 5 ओवर के बाद 37 रन बनाकर खेल रही है। गायकवाड़ 13 रन और रहाणे 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Apr 05, 20247:47 PM (IST)Posted by Intern Khabar
चेन्नई का गिरा पहला विकेट विकेट
चेन्नई ने पहला विकेट गंवा दिया है। रचिन रवींद्र 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। चेन्नई 3 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 26 रन बनाकर खेल रही है।
Apr 05, 20247:39 PM (IST)Posted by Intern Khabar
2 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर
चेन्नई सुपर किंग्स 2 ओवर के बाद 12 रन बनाकर खेल रही है। रुतुराज 6 रन और रचिन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Apr 05, 20247:34 PM (IST)Posted by Intern Khabar
चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर्स उतरे क्रीज पर
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरू हो गयी है। रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र पहले बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर मौजूद हैं। चेन्नई की टीम 1 ओवर के बाद 7 रन बनाकर खेल रही है।
Apr 05, 20247:05 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
SRH ने जीता टॉस
सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टॉस जीता है और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में बदलाव है। SRH की टीम में दो वहीं CSK में तीन बदलाव है।
Apr 05, 20246:36 PM (IST)Posted by Intern Khabar
आज के मैच में मौसम का हाल
5 अप्रैल को हैदराबाद में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, शाम को तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और नमी 40 प्रतिशत के आसपास रहेगी।
Apr 05, 20246:36 PM (IST)Posted by Intern Khabar
आज के मैच की पिच रिपोर्ट
इस मैदान में गेंदबाजों में खौफ का माहौल तो जरूर होगा कि एक बार फिर से पिटाई का वक्त आ रहा है। इस बार भी उम्मीद तो यही की जा रही है कि गेंदबाजों को शायद ही पिच से कोई मदद मिले। यहां की सपाट पिच बल्लेबाजों के लिए कारगर साबित होती है। इस पिच पर ज्यादातर विकेट तेज गेंदबाजों को मिलते हैं।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन