Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया ने तोड़ डाला टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इस देश को चुटकियों में पछाड़ा

टीम इंडिया ने तोड़ डाला टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इस देश को चुटकियों में पछाड़ा

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कमाला का प्रदर्शन किया। इस दौरान भारतीय टीम ने टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Oct 12, 2024 20:57 IST, Updated : Oct 12, 2024 21:32 IST
IND vs BAN- India TV Hindi
Image Source : PTI भारत बनाम बांग्लादेश मैच

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने काफी कमाल की बल्लेबाजी की है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए। यह फुल मेंबर नेशन में सबसे बड़ा स्कोर है। टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के रिकॉर्ड को तोड़ा है। अफगानिस्तान ने साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 278 रन बनाए थे। भारत ने इस रिकॉर्ड को चुटकियों में पीछे छोड़ दिया है। भारत ने इस मुकाबले में इतना बड़ा स्कोर संजू सैमसन की शानदार पारी के कारण बनाया।

संजू और सूर्या ने दिखाया दम

संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में काफी शानदार बल्लेबाजी की है। इस मैच में संजू ने 47 गेंदों पर 111 रन बनाए। इसके अलावा सूर्या ने भी इस मुकाबले में 35 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली। इस दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 70 गेंदों पर 173 रनों की साझेदारी हुई। यह टी20 इंटरनेशनल में दूसरे विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस साझेदारी के कारण भारतीय टीम ने इतना बड़ा स्कोर बनाया। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस मैच में उन्होंने 18 गेंदों पर 47 रन बनाए। रियान पराग भी अच्छी लय में दिखे और उन्होंने 13 गेंदों पर 34 रन बनाए।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले फुल मेंबर नेशन

  1. भारत - 297/6

  2. अफगानिस्तान - 278/3

  3. इंग्लैंड - 267/3

  4. ऑस्ट्रेलिया - 263/3

  5. श्रीलंका - 260/3

दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

फुल मेंबर नेशन के अलाव पूरी दुनिया की बात की जाए तो यह टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। टी20 इंटरनेशनल में नेपाल की टीम ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। नेपाल ने साल 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे। भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 18 रन पीछे रह गई।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले देश

  1. नेपाल - 314/3

  2. भारत - 297/6

  3. अफगानिस्तान - 278/3

  4. चेक रिपब्लिक - 278/4

  5. मलेशिया - 268/4

यह भी पढ़ें

VIDEO: संजू सैमसन ने बांग्लादेशी गेंदबाज को जमकर धोया, एक ही ओवर में निकाल दी हवा

सूर्यकुमार ने ध्वस्त किया रोहित का बड़ा कीर्तिमान, लेकिन विराट और बाबर से ऐसे रह गए पीछे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement