Monday, May 06, 2024
Advertisement

मात्र 7 गेंद और ठोक दिए 32 रन! टीम इंडिया के ये गेंदबाज बन गया घातक बल्लेबाज, देखिए Video

टीम इंडिया के एक घातक गेंदबाज ने बल्ले से बवाल मचा दिया है।

Deepesh Sharma Written By: Deepesh Sharma
Published on: December 11, 2022 17:40 IST
IND vs BAN- India TV Hindi
Image Source : TWITTER IND vs BAN

IND vs BAN: क्रिकेट के खेल में आए दिन कोई बड़ा कारनामा होता है। इस खेल में हर मैच के साथ कोई बड़ा रिकॉर्ड बनता है। इसी बीच टीम इंडिया के घातक गेंदबाज नवदीप सैनी ने एक बड़ा कमाल कर दिया है। आमतौर पर सैनी अपनी आग उगलती हुई गेंदों के लिए चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार सैनी ने अपने बल्ले से बवाल मचा दिया है। दरअसल भारत की ए टीम इस वक्त बांग्लादेश ए टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में भिड़ रही है। इस मैच में सैनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, जहां उन्होंने 68 गेंदों पर 50 रन ठोक दिए।

7 गेंदों पर ही कूटे 32 रन

सैनी की ये पारी टेस्ट मैचों के लिहाज से काफी तेज थे। उन्होंने इस पारी में कुल 5 चौके और 2 छक्के भी जड़े। यानी कि उन्होंने अपनी 50 रन की पारी के 32 रन तो मात्र 7 गेंदों पर ही बना दिए। सैनी की घातक बल्लेबाजी का एक वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सैनी कैसे अपने बल्ले से एक से एक तगड़ा शॉट खेल रहे हैं।

लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के अहम सदस्य सैनी लंबे समय से टीम से बाहर हैं। उन्होंने भारत की जर्सी में अपना आखिरी मैच 2021 में खेला था। ये मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ था। वहीं इस गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सिर्फ 2 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 4 विकेट झटके हैं। इसके अलावा सैनी के नाम 8 वनडे मैचों में 6 और 11 टी20 मुकाबलों में 13 विकेट हैं। 

भारत ए ने हासिल की जीत

वहीं इस मैच की बात करें तो भारत ए ने आसानी से बांग्लादेश की टीम को मात दे दी। भारत ए ने पहली पारी में कुल 562 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से कप्तान अभिमन्यू इस्वरन ने 157, जयंत यादव ने 83, श्रीकर भरत ने 77 और सौरभ कुमार ने 55 रनों की पारी खेली। वहीं बांग्लादेश की टीम पहली पारी में कुल 252 और दूसरी पारी में सिर्फ 187 रन बनाकर आउट हो गई। भारतीय टीम ने ये मैच पारी और 123 रनों से जीता।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement