Friday, May 03, 2024
Advertisement

वेंकटेश प्रसाद बोले- गांगुली, सहवाग, युवराज भी बाहर हुए तो अब क्यों नहीं!

इंग्लैंड और भारत के ​बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज में भी दो मैच विराट कोहली (Virat Kohli) ने खेले और उसमें भी उनके बल्ले से रन नहीं बने।

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra
Published on: July 11, 2022 12:49 IST
Venkatesh Prasad- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@VENKATESHPRASAD Venkatesh Prasad

Highlights

  • वेंकटेश प्रसाद ने बिना नाम लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान पर साधा निशाना
  • बोले, खिलाड़ी फार्म में नहीं होने पर बड़े बड़े खिलाड़ियों को किया गया बाहर
  • वेंकटेश प्रसाद ने उठाया सवाल, बोले. यह आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं है

 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फार्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। विराट कोहली को भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वन डे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इससे पहले भी विराट कोहली कई सीरीज में आराम कर चुके हैं। हालांकि मामला आराम का नहीं है, विराट कोहली के फार्म का है। वे फार्म में नहीं हैं, इसके बाद भी टीम में बने हुए हैं। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने बड़ा सवाल उठाया है। वेंकटेश प्रसाद ने एक के बाद एक ट्वीट किए। हालांकि उन्होंने विराट कोहली का नाम तो नहीं लिखा है, लेकिन ट्वीट पढ़कर आसानी से समझा जा सकता है कि वे विराट कोहली के बारे में ही बात कर रहे हैं। 

बीसीसीआई पर भी वेंकटेश प्रसाद ने साधा निशाना

पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि एक वक्त था जब खिलाड़ी फॉर्म से बाहर होते थे तो किसी की भी परवाह किए बिना उसे बाहर कर दिया जाता था। सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान और हरभजन सिंह जैसे सभी खिलाड़ियों को फॉर्म में नहीं होने पर टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद इन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट खेला, रन बनाए, विकेट लिए और उसके बाद टीम इंडिया में फिर से वापसी की। इसके बाद दूसरे ​ट्वीट में वेंकटेश प्रसाद ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अब लगता है कि चीजें काफी बदल गई हैं, जहां आउट ऑफ फॉर्म होने के लिए आराम दिया जाता है। यह आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं है। प्रसाद ने आगे कहा कि देश में इतनी प्रतिभाएं हैं तो आप अपनी प्रतिष्ठा के बल पर नहीं खेल सकते। कहा कि भारत के महानतम मैच विनर में से एक, अनिल कुंबले कई मौकों पर बाहर बैठे। कुछ बड़ा हासिल करने के लिए एक्शन की जरूरत है। 

रोहित शर्मा ने भी किया विराट कोहली का बचाव
इस ट्वीट में कहीं पर भी विराट कोहली का नाम तो वेंकटेश प्रसाद ने नहीं लिया है, लेकिन सभी समझ गए हैं कि उनका इशारा किस ओर है। क्योंकि इस वक्त सबसे ज्यादा सवाल विराट कोहली की फार्म को लेकर ही उठ रहे हैं। इंग्लैंड और भारत के ​बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज में भी दो मैच विराट कोहली ने खेले और उसमें भी उनके बल्ले से रन नहीं बने। इस बीच मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉफ्रेंस मे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी विराट कोहली का बचाव किया है। रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि हमारे लिए तो कुछ मुश्किल नहीं है, क्योंकि हम बाहर का कुछ सुनते नहीं हैं। यह एक्सपर्ट लोग मुझे पता नहीं कौन हैं। एक्सपर्ट क्यों बोला जाता है, उनको मुझे यह नहीं समझ आता है। रोहित शर्मा कहते हैं कि वह लोग बाहर से देखते हैं उन्हें नहीं पता कि टीम के अंदर क्या चल रहा है। हमारी सोच क्या है, एक टीम बनाते हैं हमलोग, लड़कों को मौका मिलता है, लड़कों को बैक किया जाता है। यह सभी चीजें बाहर के लोगों को पता नहीं होती हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement