Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दमदार पारी से जितेश शर्मा ने टीम को फाइनल में पहुंचाया, जानें खिताब के लिए किससे होगा सामना

दमदार पारी से जितेश शर्मा ने टीम को फाइनल में पहुंचाया, जानें खिताब के लिए किससे होगा सामना

जितेश शर्मा की अगुवाई वाली NECO मास्टर ब्लास्टर की टीम ने विदर्भ प्रो टी20 लीग 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में टीम के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 14, 2025 12:02 IST, Updated : Jun 14, 2025 12:02 IST
जितेश शर्मा
Image Source : TWITTER जितेश शर्मा

विदर्भ प्रो टी20 लीग 2025 का पड़ाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जहां पहले सेमीफाइनल में जितेश शर्मा की कप्तानी वाली NECO मास्टर ब्लास्टर ने भारत रेंजर्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली। मैच में जितेश ने शानदार 46 रनों की पारी खेली और टीम को जिताने में अहम भूमिका अदा की। अब फाइनल में NECO मास्टर ब्लास्टर का सामना पगारिया स्ट्राइकर्स से 15 जून को होगा।

NECO मास्टर ब्लास्टर के बल्लेबाजों ने दिखाया अच्छा खेल

सेमीफाइनल मैच में भारत रेंजर्स की टीम ने 204 रन बनाए। इसके बाद NECO मास्टर ब्लास्टर ने इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया। मास्टर ब्लास्टर के लिए अध्ययन डागा, आर्यन मेश्राम और जितेश शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। अध्ययन ने 38 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे। मेश्राम ने 49 रनों का योगदान दिया। इन बल्लेबाजों के आगे भारत रेंजर्स के गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए।

जितेश शर्मा ने छक्का लगाकर दिलाई जीत

मैच में जितेश शर्मा ने 22 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसमें एक चौका और 6 छक्के शामिल रहे। आखिरी ओवर में एनईसीओ मास्टर ब्लास्टर को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। कप्तान जितेश ने अपनी पारी के दौरान धैर्य और आक्रमण का शानदार मिश्रण दिखाया। टीम को अंतिम गेंद पर पांच रन चाहिए थे, ऐसे में जितेश ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी।

अथर्व तायडे 6 रनों से शतक से चूके

इससे पहले भारत रेंजर्स की टीम के लिए अथर्व तायडे ने दमदार 94 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा वरुण बिष्ट ने 50 रन बनाए। इन दोनों के अच्छी पारियों की वजह से ही भारत रेंजर्स ने 204 रनों का स्कोर खड़ा किया। NECO मास्टर ब्लास्टर के लिए अनमय जायसवाल ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें:

एक गेंद फेंकने के लिए लुटवा दिए 8 रन, टीम भी हार गई मैच; ये बॉलर बन गया बड़ा विलेन!

विराट कोहली का ये 7 साल पुराना ट्वीट अचानक क्यों हुआ वायरल, इस अफ्रीकी खिलाड़ी से है कनेक्शन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement