Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित​ शर्मा की राह पर विराट कोहली, क्या भीतर ही भीतर कुछ हुआ है?

रोहित​ शर्मा की राह पर विराट कोहली, क्या भीतर ही भीतर कुछ हुआ है?

रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया है। अब ये दोनों ही खिलाड़ी केवल वनडे क्रिकेट ही खेल पाएंगे।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 12, 2025 12:17 IST, Updated : May 12, 2025 12:17 IST
rohit sharma and virat kohli
Image Source : PTI रोहित शर्मा और विराट कोहली

विराट कोहली ने भी आखिरकार टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा के संन्यास की खबर से अभी तक लोग उबर भी नहीं पाए थे कि इस बीच विराट कोहली ने भी अचानक टेस्ट क्रिकेट छोड़कर सभी को चौंका दिया है। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ये किसी झटके से कम नहीं है। जो खिलाड़ी पिछले कई साल से भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी रहे हों, वे एक ही सप्ताह के भीतर छोड़कर चले गए, इसके पीछे क्या कारण है। क्या टीम इंडिया या फिर बीसीसीआई में भीतर ही भीतर कुछ चल रहा है। इसे सामान्य तो नहीं माना जा सकता। 

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले अचानक उठाया बड़ा कदम

भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है। यहां पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इस बीच दो भारतीय ​दिग्गज खिलाड़ियों के रिटायरमेंट जरूर हो गए हैं। विराट कोहली का टेस्ट करियर शानदार रहा है। वे भारत के सबसे सफलतम कप्तानों और बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। लेकिन अचानक टेस्ट ​क्रिकेट छोड़ना किसी को भी समझ नहीं आ रहा है। क्या बीसीसीआई ने इन दोनों को अगली टेस्ट सीरीज में चुनने से मना कर दिया है, इसलिए ये सब हुआ, अब ये सवाल भी उठने लगा है। 

फ्लॉप फार्म भी बना संन्यास की वजह

ये बात तो सही है कि चाहें रोहित शर्मा हो और चाहे विराट कोहली, दोनों का बल्ला पिछले कुछ वक्त से नहीं चला है। कम से कम टेस्ट क्रिकेट में तो ऐसा ही देखने के लिए मिला था। लेकिन क्या बीसीसीआई उन्हें एक और मौका देने के मूड में नहीं था। अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिटायरमेंट लेना ही था तो वे पहले भी ऐसा कर सकते थे, लेकिन जब एक सप्ताह के भीतर ही इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना है, उससे ऐन पहले संन्यास का ऐलान समझ से परे है। 

सम्मानपूर्वक विदाई का दिया गया विकल्प

आपको याद होगा कि जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी, तब आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा ने खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर लिया था, लेकिन उसी दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि वे अभी कहीं नहीं जा रहे हैं। यानी उस वक्त तक रोहित ने रिटायरमेंट का प्लान शायद नहीं बनाया था, लेकिन तब से लेकर अब तक क्या बदला ये समझ नहीं आ रहा है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई अब रोहित और विराट से आगे निकल चुकी है और वे उनके प्लान में कहीं हैं ही नहीं। इससे पहले कि उन्हें टीम से बाहर किया जाए, उन्हें एक मौका दिया गया कि वे खुद ही अपने कदम पीछे खींच लें, ताकि उनकी सम्मानपूर्वक विदाई हो जाए। ऐसा ही कुछ विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ हुआ है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement