Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC वर्ल्ड कप के बादशाह बने विराट कोहली, क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

ICC वर्ल्ड कप के बादशाह बने विराट कोहली, क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Virat kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया जो इससे पहले कोई भी नहीं कर सका था।

Written By: Mohid Khan
Published : Jun 22, 2024 21:44 IST, Updated : Jun 22, 2024 21:46 IST
T20 World Cup 2024- India TV Hindi
Image Source : AP ICC वर्ल्ड कप के बादशाह बने विराट कोहली

Virat kohli T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 47वां मैच भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196 रन बनाए। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली। विराट ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और एक ऐसा कारनामा भी कर दिखाया जो आईसीसी वर्ल्ड कप (वनडे+T20) में अभी तक कोई भी नहीं कर सका था। 

विराट कोहली का बड़ा कारनामा 

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में 28 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। इस दौरान विराट ने 1 चौका और 3 छक्के लगाए। विराट ने इसी पारी के दौरान आईसीसी वर्ल्ड कप (वनडे+T20) में 3000 रन पूरे भी किए। बता दें विराट कोहली आईसीसी के वर्ल्ड कप इवेंट्स में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले कोई भी बल्लेबाज इस मुकाम तक नहीं पहुंच सका था। 

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (वनडे+टी20) 

3002 रन - विराट कोहली*

2637 रन - रोहित शर्मा 
2502 रन - डेविड वॉर्नर 
2278 रन - सचिन तेंदुलकर 
2193 रन - कुमार संगकारा 
2174 रन - शाकिब अल हसन 
2151 रन - क्रिस गेल

हार्दिक पांड्या-ऋषभ पंत की शानदार पारियां 

टीम इंडिया को इस मैच में 196 रन तक पहुंचाने में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत का सबसे अहम योगदान रहा। हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, ऋषभ पंत ने 24 गेंदों पर 36 रन का योगदान दिया। वहीं, शिवम दुबे ने भी 24 गेंदों पर 34 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने भी 11 गेंदों पर 23 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। 

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, क्रिस गेल के छक्कों का महारिकॉर्ड तोड़कर बन गए नंबर-1 

क्या किंग्सटन में देखने को मिलेगा रिकॉर्डतोड़ मैच? फिर आमने-सामने होंगे ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement