Thursday, September 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड की 'उड़न परी' ने लपका हैरतअंगेज कैच, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

इंग्लैंड की 'उड़न परी' ने लपका हैरतअंगेज कैच, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रैड वूमेन्स कंपटीशन 2024 के 31वें मैच में ओवल इनविंसिबल्स की खिलाड़ी मैडी विलियर्स ने हैरतअंगेज कैच लेकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। उन्होंने हवा में उड़कर एक हाथ से शानदार कैच लपका जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: August 14, 2024 22:09 IST
the hundred- India TV Hindi
Image Source : @THEHUNDRED (VIDEOGRAB) मैडी विलियर्स

इंग्लैंड में इन दिनों द हंड्रैड टूर्नामेंट खेला जा रहा है। दिलचस्प बात ये है कि मेन्स और वूमेन्स का टूर्नामेंट का आयोजन एक साथ ही हो रहा है। यही वजह है कि हर मैच में कुछ न कुछ धमाकेदार देखने को मिल रहा है। वैसे तो मेन्स द हंड्रैड में अब तक दर्शकों को एक से बढ़कर एक कैच देखने को मिले हैं लेकिन इस बार बाजी महिलाओं ने मारी है। दरअसल, द हंड्रैड वूमेन्स कंपटीशन 2024 के 31वें मैच में ओवल इनविंसिबल्स वूमेन्स और ट्रेंट रॉकेट्स वूमेन्स का आमना-सामना हो रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स की टीम एश्ले गार्डनर की पारी के दम पर 100 बॉल में सिर्फ 98 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई। एश्ले गार्डनर 26 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रनों का योगदान दिया।

हैरतअंगेज कैच का वीडियो वायरल

ओवल इनविंसिबल्स के लिए गेंदबाजी में मारिजाने कैप सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 20 गेंदों में 12 डॉट के साथ 8 रन देते हुए 3 खिलाड़ियों का शिकार किया। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से ट्रेंट रॉकेट्स के टॉप आर्डर की बखियां उधेड़ दी। उन्होंने छठी गेंद पर पहले ग्रेस स्क्रिवेंस का शिकार किया और फिर 8वीं गेंद पर ब्रायोनी स्मिथ को पवेलियन की राह दिखा दी। मारिजाने कैप को ब्रायोनी का विकेट दिलाने में साथी खिलाड़ी मैडी विलियर्स की जबरदस्त भूमिका रही। मैडी ने हवा में तैरते हुए शानदार अंदाज में ब्रायोनी स्मिथ का हैरतअंगेज कैच लपका जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है। इस शानदार कैच का वीडियो वायरल होने पर क्रिकेट फैंस मैडी को इंग्लैंड की 'उड़न परी' बता रहे हैं।

ब्रायोनी स्मिथ गेंदबाज मारिजाने कैप की बैक ऑफ द लैंथ गेंद पर बड़ा शॉट खेलने गई लेकिन सही से कनेक्ट नहीं कर पाई और गेंद 30 गज के दायरे में ही रह गई। इस दौरान मिड विकेट पर खड़ी मैडी विलियर्स ने अपनी बाईं ओर दौड़कर हवा में छलांग लगाते हुए सिर्फ एक हाथ से गेंद को अपने कब्जे में कर लिया। मैडी के इस कैच को देख एक पल के लिए हर कोई हैरान रह गया। इस तरह स्मिथ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटी। 

यह भी पढ़ें:

Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी के लिए सभी टीमों के स्क्वाड का ऐलान, ये धाकड़ खिलाड़ी संभालेंगे कमान

लगातार हो रही अनदेखी से युजवेंद्र चहल ने लिया बड़ा फैसला, अब इस देश की टीम से खेलेंगे

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement